Advertisment

Indore Couple Missing Case Twist: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस का बड़ा दावा, हत्या की मुख्य आरोपी है सोनम

Indore Couple Missing Case Twist: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस का बड़ा दावा, पत्नि सोनम है हत्या की मुख्य आरोपी indore-couple-missing-case-twist-sonam-raghuwanshi-raj-kushwaha-love-affair-shilong police-big-update-hindi-news

author-image
Ashi sharma
Indore Couple Missing Case Twist Shillong Police Big Update

Indore Couple Missing Case Twist Shillong Police Big Update

Indore Couple Missing Case Twist Shillong Police Big Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मेघालय के DGP ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने सुपारी देकर करवाई थी। हालांकि, सोनम के परिजनों ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि सोनम बेगुनाह है, उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए थे। 20 मई को वे शिलांग पहुंचे, लेकिन 23 मई को उनका परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए।

कुछ दिन बाद उनकी किराए की गई एक्टिवा स्कूटी सोहरारिम क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। इसके बाद 2 जून को वेई सॉडोंग वाटरफॉल के पास एक गहरी खाई में राजा रघुवंशी का सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। परिजन अपहरण या तस्करी की आशंका भी जता रहे थे।

यह भी पढ़ें- Indore Couple Missing Case: आनंद ने राजा पर किया था पहला वार, 3 आरोपी गिरफ्तार, पहले शिलॉंग जाकर की थी रेकी

17 दिन बाद गाजीपुर में मिली सोनम

9 जून को केस में चौंकाने वाला मोड़ आया, जब सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर देखी गईं। बताया गया कि उन्होंने ढाबे से अपने परिवार को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। सूचना मिलते ही परिजनों ने गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को सुरक्षा में लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम थकी और मानसिक रूप से तनाव में थीं, लेकिन सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस सोनम से पूछताछ कर रही है कि वह शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंचीं और इन 17 दिनों में उनके साथ क्या हुआ।

पुलिस जांच जारी

अब मामले की जांच नया मोड़ ले चुकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या सोनम इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद हैं या इस घटना में कोई और गहरा राज छिपा है। वहीं, सोनम की बरामदगी से परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन राजा की हत्या और सोनम के गायब रहने की गुत्थी अब भी पूरी तरह सुलझी नहीं है।

Advertisment
sonam raghuwanshi raj kushwaha love affair indore couple missing case indore couple missing case shilong police big update Indore Couple Missing Case Twist Shillong Police Big Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें