Advertisment

Indore Couple Missing Case: आनंद ने राजा पर किया था पहला वार, 3 आरोपी गिरफ्तार, पहले शिलॉंग जाकर की थी रेकी

Indore Couple Missing Case: आनंद ने राजा पर किया था पहला वार, 3 आरोपी गिरफ्तार, शिलॉंग जाकर की थी रेकी indore-couple-missing-case-twist-sonam-raghuwanshi-raj-kushwaha-love-affair-aanand-vikki-aakash-shilong-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indore-Couple-Miissing-Honeymoon-Murder-Case-Update

Indore-Couple-Miissing-Honeymoon-Murder-Case-Update

Indore Couple Missing case twist sonam raghuwanshi raj kushwaha love affair aanand vikki aakash shilong hindi news : राजा हत्याकांड में एक के बाद परतें खुलती जा रही हैं। अभी तक जो ताजा अपडेट सामने आ रही है उसके अनुसार इस हत्याकांड में सोनम सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हैं उसमें राज, विक्की और आनंद का नाम सामने आया है।

Advertisment

इतना ही नहीं आनंद ही वो व्यक्ति है जिसने राजा पर पहला वार किया था। जानकारी के अनुसार आकाश और विक्की को शिलॉंग पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जबकि आनंद की गिरफ्तारी सागर से हुई है।

राज कुशवाहा हत्या का मास्टरमाइंड

विक्की, आकाश और आनंद ने मिलकर हत्या की थी। इस मामले में आनंद की सागर से गिरफ्तारी हुई है।

तीन महीनों के भीतर राज के साथ सोनम गई थी शिलॉंग

जानकारी के अनुसार राजा हत्याकांड के पहले हनीमून के पहले सोनम रघुवंशी राज कुशवाहा के साथ गई थी। यानी इस हत्याकांड को लेकर पहले से जगह की रैकी की गई। इस मामले में शिलॉंग में पहले से सीन रिक्रिएट कर लिया गया था कि यहां पर किसी भी तरह के सीसीटीवी नहीं लगे हैं जिसके कारण इसे एक हादसा समझा जाएगा। इस कांड को अंजाम देने के बाद दोनों नेपाल में शिफ्ट हो जाएंगे। सगाई के बाद सोनम ने ये पूरी प्लानिंग की थीं।

Advertisment

फिल्म देखने से मना किया, राज के साथ चली गई शिलॉंग

अब इस कांड में सबसे बड़ी बात ये है कि एक तरफ सोनम के परिजनों द्वारा फिल्म देखने की मनाही की बात कही गई तो दूसरी ओर राज के साथ कैसे शिलॉंग चली गई।

यह भी पढ़ें: Indore Couple Missing Twist: राज कुशवाहा से था सोनम का अफेयर, थोड़ी देर में इंदौर पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा

राजा की हत्या के बाद उसके फोन से हुई पोस्ट

आपको बता दें राजा के फोन से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी। यह पोस्ट 22 मई को दोपहर 2.15 पर की गई थी। जबकि दोपहर दो बजे से राजा-सोनम से संपर्क टूटा था। पोस्ट में लिखा था 'लिखा एक जन्म में इतने दुख हैं तो सात जन्म में..'। पोस्ट में अपशब्द भी लिखे गए हैं। पोस्ट में ठेठ इंदौर की बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया गया है। राजा के दोस्त का दावा ये पोस्ट राजा नहीं कर सकता है। पोस्ट में लिखी भाषा राजा की नहीं हो सकती है। जिस फोन से पोस्ट की गई उसे घटनास्थल पर तोड़ा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indore Couple Missing Twist: राज कुशवाहा से था सोनम का अफेयर, थोड़ी देर में इंदौर पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा

Indore Couple Missing Case Twist sonam raghuwanshi news sonam raghuwanshi raj kushwaha love affair raja hatyakand aaropi aanand vikki aakash shilong hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें