Advertisment

Indore Couple Missing Twist: राजा हत्याकांड में इंदौर पुलिस का बड़ा खुलासा, सोनम ने बैंक से निकाले थे 9 लाख

Indore Couple Missing Twist Sonam Raj Kushwash Love Affair: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, राज कुशवाहा से था सोनम का अफेयर, साजिश में तीन नाम शामिल, थोड़ी देर में इंदौर पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा indore-couple-missing-case-twist-sonam-raghuwanshi-lover-raj-kushwasa-love-affair-shilong-big-update-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indore-Couple-Missing-Twist--Big-Update-Sonam-Raj-Love-Affair

Indore-Couple-Missing-Twist--Big-Update-Sonam-Raj-Love-Affair

Indore Couple Missing Case Twist Sonam Raghuwanshi Love Affair Raj Kushwaha: राजा हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुबह सोनम की गिरफ्तारी के बाद राज कुशवाहा का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है सोनम और राज का अफेयर था। ताजा अपडेट के अनुसार सोनम राज के संपर्क में थी। पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

इस हत्याकांड को लेकर सुबह 11:30 बजे इंदौर पुलिस खुलासा करने वाली है। आपको बता दें रविवार देर रात मेघालय के शिलांग से सोनम को गिरफ्तार किया था.

में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने के बाद अब पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया था । शिलांग में 23 मई को लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है।

इंदौर क्राइम ब्रांच कुछ ही देर में बड़ा खुलासा करेगी। इंदौर और शिलॉंग पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में इसे अंजाम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मौके पर इसका रिक्रिएशन किया जाएगा।

Advertisment

इंदौर पुलिस ने कहा जांच जारी है

राजेश दंडौतिया एडीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपी को आरोपी को इंदौर से एक और आरोपी को इंदौर के पास के गिरफ्तार किया गया है। इंवेस्टीगेशन में आगे की भूमिका शिलॉंग पुलिस की रहेगी। जांच के बाद जो चीज सामने आएगी उसे शेयर किया जाएगा। इस मामले में जांच जारी है।

यूपी में सोनम से पूछताछा जारी

[caption id="attachment_835049" align="alignnone" width="889"]Indore-Couple-Missing-Twist-Update Indore-Couple-Missing-Twist-Update[/caption]

यूपी में वन स्टॉप सेंटर में सोनम को रखा गया है। यहां पर यूपी पुलिस लगातार सोनम से पूछताछ कर रही है। सोनम की मनो स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। उसे लेकर प्रशासन ने नाराजगी जताई है। गिरफ्तारी के बाद सोनम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसके बाद सोनम को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया था। इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Advertisment

शादी के दौरान भी सोनम के टच में था राज

राजा हत्याकांड में एक के बाद एक ​कड़ी जुड़ती जा रही। सोनम के फोन कॉल से एक खुलासा हुआ है। ​कि सोनम का आफिस में काम करने वाले राज कुशवाहा के साथ अफेयर था। इतना ही नहीं राजा और सोनम की शादी के दौरान वह घर पर भी आता जाता रहा है। जबकि परिवार वाले राज कुशवाहा को जानने से इंकार कर रह हैं।

सोनम के भाई गोविंद को जानता था राज

ताजा जानकारी के अनुसार सोनम का भाई गोविंद भी राज कुशवाहा को जानता था। सोनम के फोन से जो कॉल डिटेल निकाली गई है इन सभी बातों का खुलासा हुआ है।

नेपाल बॉर्डर से भागने की फिराक में थी

गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर भागने की फिराक में सोनम पुलिस थी। इतना ही नहीं सोनम रात में सफर कर बचती रही थीं। पैदल चलते हुए सोनम रात में ढाबे पर पहुंची थी। इससे पहले भी सोनम परिवार के साथ घूमने गई थी। जहां वह शिलॉंग और यूपी की जानकारी लेकर आई थी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सोनम राज और दोस्तों के साथ शिलॉंग का टूर करके आई हो।

Advertisment

गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर भागने की फिराक में सोनम पुलिस थी। इतना ही नहीं सोनम रात में सफर कर बचती रही थीं। पैदल चलते हुए सोनम रात में ढाबे पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: Indore Couple Case: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम ने दी थी हत्या की सुपारी, शिलांग से लापता पत्नी UP से गिरफ्तार

hindi news mp hindi news Indore Couple Missing Case Twist indore couple case big update raj kushwasa sonam raghuwanshi lover shilong missing couple Big Update sonam raghuwanshi lover-raj-kushwasa-love affair shilong-case big-update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें