हाइलाइट्स
- इंदौर कपल मामले में चौंकाने वाला खुलासा।
- सोनम रघुवंशी ने ही कराई थी पति राजा की हत्या।
- शिलांग में लापता हुई सोनम यूपी में ढाबे में मिली।
Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने के बाद अब पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
शिलांग में 23 मई को लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है।
Indore Couple Missing Twist: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम ने दी थी पति को मारने की सुपारी, UP से गिरफ्तार#Indorecouplemissing #missingcase #twist #Sonam #SonamRaghuvanshi #arrested #Shillong #honeymooncase #mpbreakingnews #HindiNews #mpnews #madhyapradesh… pic.twitter.com/T1VXQbDXY2
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 9, 2025
साथ ही इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने ही पति राजा की हत्या कराई थी। मामले में पुलिस ने सोनम को पकड़ा है। मामले में 3 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। 2 जून को पति का शव खाई में मिला था।
इसके बाद से लगातार पत्नी की तलाश जारी थी, परिजन इसे किडनैपिंग मान रहे थे और लगातार सरकार से CBI जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन मामला कुछ और ही निकला।
क्या सही क्या गलत जांच के बाद पता चलेगा
बंसल न्यूज से खास बातचीत में सोनम रघुवंशी की मां का कहना है कि क्या गलत है क्या सही है। वो जांच के बाद पता चलेगा। बेटी मिल गई है तो उसकी मां का कहना है सारी बातों का खुलासा जांच के बात होगा। जो भी परिस्थिति आएगी उसका सामना हम करें। जितना दुख गुमने का नहीं था उससे ज्यादा दुख इस तरह के इलजाम का है
परिवार ने की फांसी की मां
बंसल न्यूज ने जब राजा रघुवंशी के भाई ने से बात की तो भाई का कहना है कि अगर सोनम ने ऐसा किया है तो वे इसे लेकर फांसी की मांग की है।
वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है सोनम को
आपको यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी हुई है। वहां के वन स्टॉप सेंटर से आरोपी सोनम को रखा गया है। उसके साथ सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोनम के पिता क्या है रिएक्शन
सोनम के सामने आने के बाद पिता का पहला रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि दोनों की शादी सहमति से हुई थी। मेघालय सरकार शुरू से ही गलत बोल रही है। इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। उनके अनुसार बच्ची रात में गाजीबाद लौटी। उसने भाई को फोन लगाया। सोनम ने ढाबे वाले को बताया कि वह गुड़ों के चंगुल से छूट कर आई।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया दुर्भाग्य पूर्ण
बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है कि ऐसा सुनने में आया है। हमारा समाज में किस दिशा में जा रहा है। शिक्षा और संस्कार जरूरी है। बच्चे नशा कर रहें संस्कार भूल रहे हैं। ऐसे में बच्चों के संस्कारोंप पर सवाल खड़े होते हैं। आने वाला समय कहा जाएगा। बच्चे संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। मां बाप के आचरण को बच्चे देखते और सीखते हैं। इसलिए ऐसे कोई काम मत करो कि बच्चों पर गलत असर न पड़े।
परिवार मानने को तैयार नहीं
राजा रघुवंशी के भाई का क्या कहना है कल सोनम का फोन पौने दो बजे आया था। तो भाई ने कहा कि हम कैसे माने कि तुम सोनम हो तो वीडियो कॉल करकेे चेहरा दिखाने को कहा है। उसके बाद हमने उससे बाद करने के बाद यूपी पुलिस से संपर्क किया। तो यूपी पुलिस सोनम को लेकर गई है। चारों गिरफ्तार हुए हैं वे कौन हैं डीजीपी से कोई बात नहीं हुई है। राजा के भाई का कहना है कि चार महीने पहले दोनों परिवार से मुलाकात हुई। अच्छे से बातचीत हुई इसके बाद ही शादी हुई है। ये अरेंज मैरिज है। हम लोग जब तक नहीं मानेगे जब कि सोनम के मुंह से सुन न लें।
सुबह 5 बजे पता चला हैं
शिलॉंग से सुबह साढ़े सात बजे निकल चुके हैं। सुबह 11 बजे सोनम के पास पहुंच जाएंगे। सोनम के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है। सोनम गलत बोल रही है क्योंकि शिलॉंग की पुलिस फंस रही है। उन्होंने सौ प्रतिशत इस चीज का दाबा किया है। पिता के अनुसार जो लड़के गिरफ्तार हुए हैं उनकी जांच करनी चाहिए।
राजा के भाई सोनम के पास गए हैं।
सोनम ने की शिलॉंग जाने की प्लानिंग
राजा के करीबी मित्र के अनुसार पहले असम जाने की प्लानिंग थी। लेकिन इसके बाद शिलॉंग जाने का प्लान सोनम का था। इस तरह के घटना क्रम से सभी प्रि प्लांड लग रहा था।
यह भी पढ़ें: