Advertisment

Indore Couple Case: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम ने दी थी हत्या की सुपारी, शिलांग से लापता पत्नी UP से गिरफ्तार

Indore Couple Shillong Missing Case Update: इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के शिलांग में लापता होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजा की लाश टूरिस्ट स्पॉट से बरामद हुई थी, अब लापता सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली है। indore-couple-missing-case-twist-sonam-raghuvanshi-arrested-on-shillong-honeymoon-hindi-news-zvj

author-image
Bansal news
Indore-Couple-Missing-Twist-Update

Indore-Couple-Missing-Twist-Update

हाइलाइट्स

  • इंदौर कपल मामले में चौंकाने वाला खुलासा।
  • सोनम रघुवंशी ने ही कराई थी पति राजा की हत्या।
  • शिलांग में लापता हुई सोनम यूपी में ढाबे में मिली।
Advertisment

Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने के बाद अब पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

शिलांग में 23 मई को लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1931915516572004585

साथ ही इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने ही पति राजा की हत्या कराई थी। मामले में पुलिस ने सोनम को पकड़ा है। मामले में 3 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। 2 जून को पति का शव खाई में मिला था।

Advertisment

इसके बाद से लगातार पत्नी की तलाश जारी थी, परिजन इसे किडनैपिंग मान रहे थे और लगातार सरकार से CBI जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन मामला कुछ और ही निकला।

क्या सही क्या गलत जांच के बाद पता चलेगा

बंसल न्यूज से खास बातचीत में सोनम रघुवंशी की मां का कहना है कि क्या गलत है क्या सही है। वो जांच के बाद पता चलेगा। बेटी मिल गई है तो उसकी मां का कहना है सारी बातों का खुलासा जांच के बात होगा। जो भी परिस्थिति आएगी उसका सामना हम करें। जितना दुख गुमने का नहीं था उससे ज्यादा दुख इस तरह के इलजाम का है

परिवार ने की फांसी की मां

बंसल न्यूज ने जब राजा रघुवंशी के भाई ने से बात की तो भाई का कहना है कि अगर सोनम ने ऐसा किया है तो वे इसे लेकर फांसी की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indore Couple Missing Twist: राज कुशवाहा से था सोनम का अफेयर, थोड़ी देर में इंदौर पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा

वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है सोनम को

आपको यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी हुई है। वहां के वन स्टॉप सेंटर से आरोपी सोनम को रखा गया है। उसके साथ सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सोनम के पिता क्या है रिएक्शन

सोनम के सामने आने के बाद पिता का पहला रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि दोनों की शादी सहमति से हुई थी। मेघालय सरकार शुरू से ही गलत बोल रही है। इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। उनके अनुसार बच्ची रात में गाजीबाद लौटी। उसने भाई को फोन लगाया। सोनम ने ढाबे वाले को बताया कि वह गुड़ों के चंगुल से छूट कर आई।

Advertisment

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया दुर्भाग्य पूर्ण

बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है कि ऐसा सुनने में आया है। हमारा समाज में किस दिशा में जा रहा है। शिक्षा और संस्कार जरूरी है। बच्चे नशा कर रहें संस्कार भूल रहे हैं। ऐसे में बच्चों के संस्कारोंप पर सवाल खड़े होते हैं। आने वाला समय कहा जाएगा। बच्चे संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। मां बाप के आचरण को बच्चे देखते और सीखते हैं। इसलिए ऐसे कोई काम मत करो कि बच्चों पर गलत असर न पड़े।

परिवार मानने को तैयार नहीं

राजा रघुवंशी के भाई का क्या कहना है कल सोनम का फोन पौने दो बजे आया था। तो भाई ने कहा कि हम कैसे माने ​कि तुम सोनम हो तो वीडियो कॉल करकेे चेहरा दिखाने को कहा है। उसके बाद हमने उससे बाद करने के बाद यूपी पुलिस से संपर्क किया। तो यूपी पुलिस सोनम को लेकर गई है। चारों गिरफ्तार हुए हैं वे कौन हैं डीजीपी से कोई बात नहीं हुई है। राजा के भाई का कहना है कि चार महीने पहले दोनों परिवार से मुलाकात हुई। अच्छे से बातचीत हुई इसके बाद ही शादी हुई है। ये अरेंज मैरिज है। हम लोग जब तक नहीं मानेगे जब कि सोनम के मुंह से सुन न लें।

सुबह 5 बजे पता चला हैं

शिलॉंग से सुबह साढ़े सात बजे निकल चुके हैं। सुबह 11 बजे सोनम के पास पहुंच जाएंगे। सोनम के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है। सोनम गलत बोल रही है क्योंकि शिलॉंग की पु​​लिस फंस रही है। उन्होंने सौ प्रतिशत इस चीज का दाबा किया है। पिता के अनुसार जो लड़के गिरफ्तार हुए हैं उनकी जांच करनी चाहिए।
राजा के भाई सोनम के पास गए हैं।

सोनम ने की शिलॉंग जाने की प्लानिंग

राजा के करीबी मित्र के अनुसार पहले असम जाने की प्लानिंग थी। लेकिन इसके बाद शिलॉंग जाने का प्लान सोनम का था। इस तरह के घटना क्रम से सभी प्रि प्लांड लग रहा था।

यह भी पढ़ें: 

Indore Couple Case: राजा-सोनम मामले में CM ने की CBI जांच की सिफारिश, मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से किया आग्रह 

human trafficking india Indore couple missing Meghalaya crime news INDORE SHILLONG CASE Indore couple Shillong case Indore Couple Shillong Missing Case Update Shillong Honeymoon Mystery indore Raja Raghuwanshi Murder Sonam Missing Case CBI Shillong GPS Evidence Murder Case Honeymoon Gone Wrong indore Missing Couple News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें