Advertisment

Indore Couple Case: गाइड ने खोला राज...राजा-सोनम के साथ कौन थे वे तीन युवक? पुलिस परिजन को लोगों से नहीं मिलने दे रही

Indore Couple Case shillong: मेघालय के शिलॉन्ग में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत रहस्यमयी हालात में हुई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई, वहीं एक गाइड ने खुलासा किया कि मृतक के साथ तीन अन्य युवक भी थे।

author-image
BP Shrivastava
Indore Couple Case shillong

Indore Couple Case shillong

Indore Couple Case shillong: मेघालय के शिलॉन्ग में इंदौर के कपल राजा रघुवंशी का मर्डर हो गया और उनकी पत्नी सोनम अभी तक लापता है। वहीं पुलिस एक पखवाड़े के बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हालांकि, राजा-सोनम के गाइड ने बड़ा राज खोला है। गाइड ने कहा कि यहां घूमने के दौरान दोनों के साथ तीन युवक और थे। राजा और तीन युवक आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे चल रही थी।

Advertisment

मामले में राजा के भाई ने कहा कि पुलिस गाइड, कॉफी वाले और अन्य लोगों से बात नहीं करने दे रही है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर राजा- सोनम के साथ वे तीन युवक कौन थे ? पुलिस अब तक उन तक क्यों नहीं पहुंची और यदि उनसे पुलिस ने पूछताछ की है तो क्या क्लू मिले हैं ? ऐसे कई सवाल हैं जो मेघालय पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हैं।

गाइड ने कहा- राजा और सोनम को तीन युवकों के साथ देखा

विपिन ने बताया, "मेरे भाई राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम हनीमून के लिए वहां गए थे। उनके बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था। हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है और उसे जानबूझकर नीचे फेंका गया, ताकि यह हादसा लगे और सच्चाई छिपी रह सके।"

दूसरी ओर, एक स्थानीय गाइड ने पुलिस को जानकारी दी कि जिस दिन राजा और सोनम गायब हुए, उस दिन वे अकेले नहीं थे। गाइड के अनुसार, 23 मई को उसने राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ देखा था। उस समय राजा और तीनों युवक सबसे आगे चल रहे थे और आपस में हिंदी में बातचीत कर रहे थे, जबकि सोनम उनके पीछे चल रही थीं।

Advertisment

गाइड ने कहा- सभी पांच लोग एक साथ होम स्टे में ठहरे थे

मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ 23 मई सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा गया। अल्बर्ट ने कहा कि वे इंदौर के दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले राजा और सोनम को नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने दूसरे गाइड वानसाई की सेवाएं ली थीं।

अल्बर्ट ने बताया कि चारों आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी। वे चारों हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने शिपारा होम स्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए।

राजा और सोनम 20 मई को निकले थे शिलांग के लिए

विपिन ने बताया कि राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए। इसके बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग के लिए निकले। शुरुआत में परिवार की दोनों से बातचीत होती रही, लेकिन फिर संपर्क टूट गया।

Advertisment

24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए, जिससे चिंता बढ़ने लगी। मैं और सोनम का भाई गोविंद 25 मई को इंदौर से कार लेकर भोपाल गए। वहां से फ्लाइट से दिल्ली और फिर गुवाहाटी पहुंचे। फिर वहां से कार लेकर शिलांग आए। फिर टैक्सी से सोरा गए। जैसे ही हम वहां पहुंचे, हमने सर्चिंग शुरू कर दी।

वहां हमें मोपेड किराए पर देने वाला अनिल मिला। उसने हमें उस जगह पर ले जाकर दिखाया, जहां राजा की किराए की मोपेड खड़ी मिली थी। इसके बाद हम उसी मोपेड से सोरा थाने पहुंचे। वहां 8 पुलिसवाले थे, लेकिन उनके पास कोई हथियार नहीं था। इनमें से एक ने भी हमारी बात नहीं सुनी।

सर्चिंग के नाम पर केवल पूछताछ कर रही पुलिस

राजा के भाई ने बताया, "होटल से निकलने के बाद हम सीधे सोरा थाने पहुंचे, लेकिन वहां एफआईआर दर्ज करने की बजाय पुलिस ने सिर्फ एक शिकायती आवेदन लिया। वे केवल 'सर्चिंग' का हवाला देकर कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय दुकानदारों ने हमें सतर्क कर दिया। शिलांग में तो माहौल ठीक है, लेकिन सोरा में रुकना जोखिम भरा साबित हो सकता है।"

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CM मोहन के घर गूंजेगी शहनाई.! छोटे बेटे की हुई सगाई, देखें छोटी बहू की झलक.!

पर्यटकों के लिए संवेदनशील है सोरा

शिलांग से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित सोरा एक ग्रामीण क्षेत्र है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और डबल डेकर ब्रिज जैसे पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में स्थानीय लोग पहाड़ों पर रहते हैं और पर्यटकों को करीब 4 हजार सीढ़ियां उतरकर होटलों तक पहुंचना पड़ता है। हालांकि, यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां न तो कोई सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और न ही पुलिस की नियमित मौजूदगी है। इतना ही नहीं, आसपास सीसीटीवी कैमरों का भी अभाव है, जिससे किसी घटना के बाद जांच बेहद कठिन हो जाती है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Couple Case: राजा-सोनम मामले में CM ने की CBI जांच की सिफारिश, मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से किया आग्रह

Indore Couple Case

Indore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलॉन्ग के होटल के बाहर का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का है। वीडियो में दोनों एक मोपेड से होटल में इंट्री करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन  यादव ने मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का आग्रह किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Shillong murder case Raja Raghuvanshi death Indore businessman murder Shillong honeymoon case Meghalaya suspicious death Sonam Raghuvanshi Shillong soman Missing Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें