Advertisment

Indore Couple Case: शादी से पहले बेटे Raja से कभी अकेले नहीं मिली Sonam, वो कहती थी काम में व्यस्त रहती हूं

Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड के मामले में सोनम के सामने आने के बाद राजा की मां उमा रघुवंशी एक नया खुलासा किया है। उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम कभी राजा से अकेले नहीं मिली। मेरा बच्चा राजा कहता भी था कि इसे मुझमें इंटरेस्ट नहीं और सोनम काम में व्यस्त होने की बात कहती थी।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update

Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update

Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड के मामले में सोनम के सामने आने के बाद राजा की मां उमा रघुवंशी एक नया खुलासा किया है। उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम कभी राजा से अकेले नहीं मिली। मेरा बच्चा राजा कहता भी था कि इसे मुझमें इंटरेस्ट नहीं और सोनम काम में व्यस्त होने की बात कहती थी।

Advertisment

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा हैं कि रिश्ता तय होने के बाद दिन बाद तक राजा और सोनम कभी अकेले नहीं मिले थे। राजा के कहने पर मैंने सोनम की मम्मी को एक बार फोन लगाया था। मैंने उनसे कहा था कि राजा कह रहा हैं कि उसे सोनम से अकेले में मिलना है। फिक्चर देखने और घूमने जाना है। लेकिन उसकी मम्मी ने मना कर दिया था और कहा था कि हमारे यहां की बच्चियां ऐसी नहीं है, हमारे यहां सख्ती है। उसके पापा को ये चीज पसंद नहीं है।

होली पर सोनम के घर साथ आया था राजा

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम की मम्मी के इनकार करने पर हमारी छोटी बहू ने कहा था कि शादी के पहले हम भी गए थे, हम भी मिले थे। आपस में बात की थी। फिर मैंने भी कहा कि जब रिश्ता कर दिया तो बच्चे घूम सकते हैं। लेकिन उन्होंने फिर भी मिलने नहीं दिया। होली पर एक बार मेरा बच्चा राजा उनके घर साथ आया था।

मेरे कहने पर दोनों में शुरू हो गई थी बातचीत

सोनम से राजा की एक-दो बार बात हुई थी। राजा कहता था कि सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही, उसके पास मेरे के लिए टाइम नहीं है, मुझे उससे शादी नहीं करना है। फिर मैंने सोनम से बात की थी कि सोनम तुम राजा से बात नहीं करते हो, तो सोनम बोले कि मम्मी में काम में व्यस्त रहती हूं, इसलिए बात नहीं कर पाती। लेकिन फिर उस दिन के बाद से दोनों में बात शुरू हो गई थी।

Advertisment

सोनम के परिजन का रात को आया था फोन

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इस पूरे मामले में सोनम के सामने आने के बाद से राजा रघुवंशी के ससुराल पक्ष से कोई बात नहीं हुई है। रविवार रात को फोन आया था कि विपिन भैया से बात करा दो और गोविंद भैया को बुलवा लो यहां पर।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा हत्याकांड का चौथा आरोपी बीना से गिरफ्तार, अपने चाचा के घर छिपा था आरोपी आनंद

Advertisment

Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Update (2)

hindinews indorenews MadhyaPradeshIndore IndoreCoupleCase SonamRaghuvanshi RajaRaghuvanshi MeghalayaHoneymoon IndoreHusbandWifeMissingCaseUpdate MeghalayaCoupleMurderCase Indore CoupleDisappearanceCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें