Advertisment

Indore Couple Case Story: राजा मर्डर और सोनम सरेंडर की पूरी कहानी तस्वीरों से समझें, ज्योतिषी की बात कितनी सही निकली?

Indore Couple Case mystery: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जानिए कैसे हनीमून पर गया ये कपल हत्या और लापता होने की मिस्ट्री में उलझा। तस्वीरों के जरिए जानें पूरी क्राइम स्टोरी।

author-image
BP Shrivastava
Indore Couple Case mystery

Indore Couple Case mystery

Indore Couple Case mystery: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जानिए कैसे हनीमून पर गया ये कपल हत्या और लापता होने की मिस्ट्री में उलझा। तस्वीरों के जरिए जानें पूरी क्राइम स्टोरी।

Advertisment

इंदौर के न्यू कपल राजा- सोनम रघुवंशी की क्राइम मिस्ट्री की पूरे देश में चर्चा है। हम यहां दोनों के रिश्ते की शुरुआत लेकर राजा के मर्डर और सोनम के लापता होने के बाद सरेंडर तक की पूरी कहानी तस्वीरों के जरिए बयां कर रहे हैं।

इससे पहले बता दें, मेघालय के शिलांग में इंदौर का यह कपल हनीमून मनाने गया था। वहीं ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी का 2 जून को शव मिलने के हफ्तेभर बाद उसकी पत्नी सोनम सोमवार, 9 जून को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।

सोनम पर पति राजा की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप है। सोनम के सामने आने के बाद पहले दिन पुलिस की पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया है। उधर,
इस मामले में 5 संदिग्धों को दबोच लिया गया है। मामले की काफी कुछ मिस्ट्री क्लियर हो चुकी है। केस को सुलझाने में मध्यप्रदेश और मेघायल के साथ ही यूपी पुलिस भी जुटी है। आइए तस्वीरों से समझें कहानी...

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="819"]publive-image 14 मार्च 2025 को राजा की मां सोनम के घर होली का उपहार लेकर पहुंची थीं, इसी दिन राजा भी सोनम से मिलने गया। दोनों का रिश्ता तय हुआ। इसके बाद अप्रैल में दोनों की सगाई हुई।[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="851"]publive-image 11 मई 2025 को सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई। उसी वक्त का फोटोग्राफ।[/caption]

[caption id="attachment_835546" align="alignnone" width="855"]publive-image 21 मई 2025 को सोनम और राजा हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे। यहां स्कूटी से दोनों घूमने निकले थे। जिसका सीसीटीवी सामने आया था।[/caption]

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="863"]publive-image 22 मई 2025 को राजा- सोनम सोहरा की यात्रा के लिए निकले। शिलांग में दोनों ने 4 दिन के लिए स्कूटी किराए पर ली थी।[/caption]

[caption id="attachment_835548" align="alignnone" width="815"]publive-image 23 मई 2025 को गांव के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी कि गोल्डन पाइंस ढाबा के पास चाबी लगी लावारिस स्कूटी खड़ी है। यही स्कूटी राजा-सोनम लेकर गए थे।[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="819"]publive-image मामले को लेकर 28 मई को इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने शिलांग में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_835552" align="alignnone" width="839"]publive-image शिलांग में 29 मई को खबरा मौसम के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी। 30 मई को दोबारा से सर्चिंग शुरू हुई। 31 मई को भी बारिश के कारण कई बार सर्चिंग रोकनी पड़ी थी।[/caption]

[caption id="attachment_835553" align="alignnone" width="858"]publive-image 1 जून को परिवार ने ज्योतिषी को दोनों की कुंडली दिखाई थी। सोनम के पिता ने ज्योतिषी के कहने पर सोनम की उल्टी तस्वीर घर के चौखट पर लटका दी।[/caption]

[caption id="attachment_835560" align="alignnone" width="894"]publive-image 2 जून 2025 को राजा का शव गहरी खाई में मिला। 3 जून को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई।[/caption]

[caption id="attachment_835559" align="alignnone" width="886"]publive-image राजा और सोनम की शादी का फोटो, जो पूरी घटनाक्रम के दौरान सबसे ज्यादा दिखाई दिया।[/caption]

[caption id="attachment_835562" align="alignnone" width="903"]publive-image 5 जून को शिलांग के होटल रिसेप्शन में दंपती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।[/caption]

[caption id="attachment_835564" align="alignnone" width="905"]publive-image 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे में मिली। मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या में पत्नी सोनम के शामिल होने की बात कही है।[/caption]

[caption id="attachment_835566" align="alignnone" width="927"]publive-image राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपी और मर्डर की साजिश रचने वाली पत्नी सोनम।[/caption]

यूपी में ढाबे पर सोनम काली टीशर्ट-लोअर में मिली

17 दिन बाद सोमवार, 9 जून को सोनम 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे हुए थे।

ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। वन स्टाप सेंटर में एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा, यहां तक कैसे पहुंची।  सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है।

इंदौर में 3 आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर

 इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से गिरफ्तार आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसके बाद चारों आरोपियों को मंगलवार, 10 जून की सुबह फ्लाइट से शिलांग लेजाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore crime news crime story Raja Raghuvanshi murder Indore Couple Case mystery Indore couple murder case Sonam Raghuvanshi surrender Meghalaya murder mystery murder in honeymoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें