Indore Couple Case mystery: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जानिए कैसे हनीमून पर गया ये कपल हत्या और लापता होने की मिस्ट्री में उलझा। तस्वीरों के जरिए जानें पूरी क्राइम स्टोरी।
इंदौर के न्यू कपल राजा- सोनम रघुवंशी की क्राइम मिस्ट्री की पूरे देश में चर्चा है। हम यहां दोनों के रिश्ते की शुरुआत लेकर राजा के मर्डर और सोनम के लापता होने के बाद सरेंडर तक की पूरी कहानी तस्वीरों के जरिए बयां कर रहे हैं।
इससे पहले बता दें, मेघालय के शिलांग में इंदौर का यह कपल हनीमून मनाने गया था। वहीं ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी का 2 जून को शव मिलने के हफ्तेभर बाद उसकी पत्नी सोनम सोमवार, 9 जून को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।
सोनम पर पति राजा की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप है। सोनम के सामने आने के बाद पहले दिन पुलिस की पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया है। उधर,
इस मामले में 5 संदिग्धों को दबोच लिया गया है। मामले की काफी कुछ मिस्ट्री क्लियर हो चुकी है। केस को सुलझाने में मध्यप्रदेश और मेघायल के साथ ही यूपी पुलिस भी जुटी है। आइए तस्वीरों से समझें कहानी…
यूपी में ढाबे पर सोनम काली टीशर्ट-लोअर में मिली
17 दिन बाद सोमवार, 9 जून को सोनम 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे हुए थे।
ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। वन स्टाप सेंटर में एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा, यहां तक कैसे पहुंची। सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है।
इंदौर में 3 आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर
इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से गिरफ्तार आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसके बाद चारों आरोपियों को मंगलवार, 10 जून की सुबह फ्लाइट से शिलांग लेजाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं
- Indore Couple Case: शादी से पहले बेटे Raja से कभी अकेले नहीं मिली Sonam, वो कहती थी काम में व्यस्त रहती हूं
- राजा के भाई ने कहा – सोनम को दोषी ना ठहराएं,….’जब सोनम खुद बोलेगी तब मानेंगे’
- Indore Couple Missing Case Twist: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस का बड़ा दावा, हत्या की मुख्य आरोपी है सोनम
- सोनम की मां बोलीं ‘बेटी मिल गई खुशी है पर बच्चा (राजा) चला गया, इस बात का दुख है
- राजा की मां ने किया सोनम को लेकर बड़ा खुलासा, गहने भी साथ ले गई सोनम रघुवंशी
- Raja Raghuvanshi Murder Case: गाजीपुर में मिली सोनम, ढाबा संचालक से फोन मांग भाई से की बात, महिला समेत 3 गिरफ्तार
- Indore Couple Case: गाइड ने खोला राज…राजा-सोनम के साथ कौन थे वे तीन युवक? पुलिस परिजन को लोगों से नहीं मिलने दे रही