हाइलाइट्स
-
सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले में था शामिल
-
पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित
-
पुलिस ने 35 से ज्यादा फाइलों को किया जब्त
Indore News: इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में फरार 25 हजार के इनामी आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने UP के एटा से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपी एटा में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।
इनामी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार: सवा सौ करोड़ के घोटाले में था फारार, पुलिस ने UP के एटा में दबोचा#indorenews #indorepolice #MPNews #MadhyaPradeshnews
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/Gd9O4B9qFu pic.twitter.com/SbPWB3w1cJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
आपको बता दें कि आरोपी इस पूरे घोटाले का मास्टर माइंड है। उसने 28 करोड़ का घोटाला किया है। पुलिस आरोपी से अभी और भी खुलासे करेगी। इसके साथ ही नए आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसकी पुष्टी पंकज पाण्डे (DCP-जोन-3) ने पुष्टि की है।
सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले में था शामिल
दरअसल, इंजीनियर अभय राठौर (Indore News) नगर निगम के सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल था। पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच की। दोषी पाए जाने पर इंजीनियर अभय राठौर की गिरफ्तारी की है।
पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित
बता दें कि आरोपी इंजीनियर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मामले में जिस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह सवा सौ करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड निकला है।
मामले की गहराई से की जा रही जांच
पुलिस द्वारा अभी तक जो जांच की गई है, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मामले की गहराई से जांचने का वादा किया है। साथ ही अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायायिक प्रक्रिया के तहत सख्त सजा भी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Kia Electric Car: KIA लेकर आया है शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज के बाद मिलेगी अच्छी रेंज,मई में लॉन्च
आरोपी ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
बता दें कि आरोपी निगम में स्वीकृत फाइलों में फर्जी बिल लगाकर घोटाला करता था। अभय राठौर ने 28 करोड़ा का घोटाला किया। इसके साथ ही स्वीकृत फाइलों के वर्क ऑर्डर के बदल देता था। साथ ही लाखों की राशी को करोड़ों में बदल देता था। इसके बाद चेक बनवा कर फर्जीवाड़े को एक बेहतरीन तरीके से अंजाम देता था।
पुलिस ने 35 से ज्यादा फाइलों को किया जब्त
कर्मचारी मुरलीघरन की मदद से इन फर्जी फाइलों को ऑडिट ब्रांच में जमा करवाता था। मामले में पुलिस ने 35 से ज्यादा फाइलों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गुलाब बाग, पवनपुरी, के साथ वार्ड-32 में राठौर की संपत्ति को ढूंढा है।
ये खबर भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गर्म: CM मोहन ने कहा- पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहीं जाकर चुनाव लड़ो