Indore coronavirus update: इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Covid-19 Cases in Indore) ने दस्तक दी है। पिछले 24 घंटों में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 9 हो गई है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 16 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11 इंदौर के निवासी हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की हालत सामान्य है और वे होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : MP CG Weather: 30 जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, दिन में गर्मी, रात में तापमान रहेगा स्थिर
ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नए संक्रमित मरीजों में दो महिलाओं की विदेश और अंतरराज्यीय यात्रा की हिस्ट्री सामने आई है
-
पहली संक्रमित 43 वर्षीय महिला हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) से लौटी हैं।
-
दूसरी 30 वर्षीय महिला, जो केरल से यात्रा कर इंदौर आई हैं, एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पत्नी हैं, जिसकी रिपोर्ट केरल से लौटने के बाद पॉजिटिव पाई गई थी।
मुंबई से लौटे व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि
-
तीसरे मरीज 50 वर्षीय पुरुष हैं, जो हाल ही में मुंबई से लौटे थे।
-
चौथी संक्रमित 53 वर्षीय महिला इंदौर निवासी हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री स्थानीय है।
इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
सैंपल भेजे गए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सेतिया के अनुसार, सभी संक्रमितों के सैंपल भोपाल स्थित लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें कौन सा कोरोना वेरिएंट सक्रिय है।
लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में सर्दी, खांसी, बुखार या सांस संबंधी कोई भी लक्षण दिखे, तो वे तुरंत कोरोना जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें। विभाग संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कर रहा है।
अब तक के आंकड़े (2025)
-
कुल संक्रमित मरीज: 16
-
इंदौर निवासी मरीज: 11
-
वर्तमान एक्टिव केस: 9
-
सभी मरीज होम आइसोलेशन में में हैं।
ये भी पढ़ें : Indore Case: ‘डर्टी कोच’ मोहसिन खान पर 6वीं FIR दर्ज, बेटे को नेशनल मेडल दिलाने के नाम पर पिता से वसूले 1.60 लाख रूपए