Advertisment

Indore Constable Snake Bite: इंदौर में कॉन्स्टेबल की कोबरा के डंसने से मौत, घोड़ों के अस्तबल में पकड़ा था सांप

Indore Constable Snake Bite Death: इंदौर में फर्स्ट बटालियन में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अधिकारी के निर्देश पर घोड़ों के अस्तबल में सांप पकड़ा था।

author-image
sanjay warude
Indore Constable Snake Bite

Indore Constable Snake Bite

Indore Constable Snake Bite Death: इंदौर में फर्स्ट बटालियन में तैनात एक कॉन्स्टेबल की कोबरा सांप के डंसने से मौत हो गई। अधिकारी के निर्देश पर कॉन्स्टेबल ने घोड़ों के अस्तबल में सांप पकड़ा था। यह पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

Advertisment

सदर बाजार पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे घोड़ों के अस्तबल में सांप निकल आया। जिसके बाद अधिकारियों ने 47 वर्षीय कॉन्स्टेबल संतोष चौधरी को सांप पकड़ने के निर्देश दिए। कॉन्स्टेबल संतोष चौधरी ने अस्तबल के एक कमरे की खिड़की से सांप पकड़ा।

कॉन्स्टेबल को अंगुली पर सांप ने डंसा

सांप कोबरा प्रजाति का था। कमरे ही सांप ने कॉन्स्टेबल की अंगुली पर डंस लिया। हालांकि, फिर भी सांप पकड़ने के बाद संतोष बाहर निकल आए। उनकी हिम्मत को देखकर बाकी जवानों तालियां बजाने लगे, कुछ ही देर में कॉन्स्टेबल संतोष को घबराहट होने लगी।

[caption id="attachment_899121" align="alignnone" width="1261"]Indore Constable Snake Bite इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान आरक्षक संतोष चौधरी ने दम तोड़ दिया।[/caption]

Advertisment

एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ा

हालत बिगड़ती देख तुरंत मौजूद साथी स्वामी प्रसाद साहू कॉन्स्टेबल संतोष को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान आरक्षक संतोष चौधरी ने दम तोड़ दिया। कॉन्स्टेबल संतोष फर्स्ट बटालियन में तैनात थे। 17 सालों से सेवा दे रहे थे।

कॉन्स्टेबल के परिवार में पत्नी, बेटा-बेटी

कॉन्स्टेबल संतोष चौधरी इंदौर के रहने वाले थे। सांप पकड़ना जानते थे। कभी सांप डंसने जैसी नौबत नहीं आई थी। परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। सूचना पर आला अफसर अस्पताल पहुंचे। परिजन भी दौड़े-दौड़े कॉन्स्टेबल के हाल जानने आए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

MP Bijli Bill New Rate 2025: एमपी में इस तारीख से सस्ती मिलेगी बिजली, हर महीने होगी इतनी बचत, जानें किसे फायदा

Vichar Manthan Bansal News

MP Bijli Bill Sasti 2025: मध्यप्रदेश के बिजली कंज्यूमर्स के लिए राहत देने वाली खबर है। नवरात्रि के पहले दिन से बिजली सस्ती होने वाली है, जिससे करीब 25 लाख से अधिक कंज्यूमर्स बचत होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Indore snake bite death Indore Constable Snake Bite Death Indore Constable Snake Bite Indore Snake Bite Indore Cobra Bite Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें