Advertisment

Conjoined Twins Indore: इंदौर में जन्मी कंजोइंड ट्विन्स, जिसके 2 सिर, 2 दिल, 4 हाथ और 1 छाती, पेट, लेकिन बचना मुश्किल

Conjoined Twins Indore: इंदौर में फिर एक बार दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। पिछले 23 दिन के अंदर कंजोइंड ट्विन्स का यह दूसरा मामला सामने आया है।

author-image
sanjay warude
Indore Conjoined Twins

Indore Conjoined Twins

Conjoined Twins Indore: इंदौर में फिर एक बार दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। पिछले 23 दिन के अंदर कंजोइंड ट्विन्स का यह दूसरा मामला सामने आया है। खरगोन के मोथापुरा गांव के सोनाली और आशाराम की पहली बेटी है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें स्पष्ट किया है कि उनके जिंदा रहने के चांस बहुत कम है।

Advertisment

महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में 13 अगस्त 2025 को कंजोइंड ट्विन्स (जुड़े हुए बच्चे) का जन्म हुआ है। इस बच्ची के दो सिर, दो दिल और चार हाथ हैं, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे एमवाय अस्पताल की PICU (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

कितने शिशुओं में ऐसे जन्म?

चिकित्सा क्षेत्र में इसे पैरापैगस डायसेफेलस कहा जाता है। यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है, जो आमतौर पर 50,000 से 2 लाख शिशुओं में से किसी एक में देखी जाती है।

क्या सर्जरी से संभव है जीवन ?

डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में यह पाया गया है कि जब एक बच्ची रोती है, तो दूसरी बच्ची के अंगों में भी हरकत होती है और उसकी नींद खुल जाती है। बच्ची के मुख्य अंग एक ही होने के कारण, डॉक्टरों ने उसे सर्जरी से अलग करने की संभावना को पूरी तरह से नकार दिया है।

Advertisment

क्यों होते है कंजोइंड ट्विन्स ?

डॉक्टरों के मुताबिक, कंजोइंड ट्विन्स की स्थिति आनुवंशिक नहीं होती और न ही इसका संबंध मां के स्वास्थ्य से होता है। यह स्थिति गर्भावस्था के शुरुआती चरण में भ्रूण के ठीक से विकसित न हो पाने के कारण पैदा होती है।

यह खबर भी पढ़ें: MP CM Flag Hoisting: मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, सीएम मोहन यादव ने कहा- किसानों को बिजली बिल मुक्त करने का लक्ष्य

अब तक कितने जन्मे ऐसे बच्चें ?

22 जुलाई को भी इंदौर के MTH में दो सिर वाली एक बच्ची का जन्म हुआ था। उस बच्ची के दो सिर थे, लेकिन शरीर का पूरा हिस्सा एक था। उसके दो दिलों में से एक खराब था, जिस कारण दूसरे दिल पर दबाव था।

Advertisment

48 घंटे से ज्यादा जीवित नहीं रह पाते ?

डॉक्टर प्रीति मालपानी के मुताबिक, ऐसे बच्चे में जीवित रहने की संभावना 0.1% से भी कम होती है। इस मामले को डॉक्टरों ने एक केस स्टडी के रूप में देखा था, क्योंकि ऐसे बच्चे आमतौर पर 48 घंटे से ज्यादा जीवित नहीं रह पाते हैं। 22 जुलाई को जन्मी बच्ची 16 दिनों तक जीवित रही, जिसने 6 अगस्त को घर में दम तोड़ दिया था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Fake Police Inspector: खाकी वर्दी में पहुंचा नकली TI गिरफ्तार, राजा रघुवंशी की हत्या की पूछताछ करने पहुंचा था

Advertisment

Indore fake police inspector

Indore Fake Police Inspector: इंदौर में पुलिस ने खाकी वर्दीधारी एक नकली टीआई को गिरफ्तार किया है। वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की पूछताछ करने पहुंचा था। परिवार को उस पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद आरोपी को ​थाने ले जाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Indore Conjoined Twins Indore Maharaja Tukojirao Hospital Khargone Mothapura Village Sonali Asharam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें