Advertisment

Love Jihad Case: लव जिहाद केस में फंसे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी होगी खत्म, 9 अक्टूबर को पेश होगा प्रस्ताव

इंदौर में लव जिहाद फंडिंग के आरोपों के चलते कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव 9 अक्टूबर को परिषद में रखा जाएगा। महापौर भार्गव ने कहा कादरी नगर निगम का हिस्सा बने रहने लायक नहीं हैं।

author-image
Vikram Jain
Love Jihad Case: लव जिहाद केस में फंसे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी होगी खत्म, 9 अक्टूबर को पेश होगा प्रस्ताव

Indore Congress Councilor Anwar Qadri case: इंदौर में लव जिहाद केस में आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सदस्यता को लेकर गंभीर कदम उठाने की तैयारी हो रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्षद सदन में 9 अक्टूबर को प्रस्ताव पारित कराने की घोषणा की है ताकि कादरी को उनकी विवादित गतिविधियों के चलते सदन से बाहर किया जा सके। आरोपों की लंबी फेहरिस्त ने उनकी पार्षद स्थिति को संकट में डाल दिया है। इस प्रस्ताव को बड़े बहुमत से पारित कराने की तैयारी है। न्याय प्रक्रिया के तहत उन्हें सुनने का अवसर दिया जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1974481561358590126

पार्षद अनवर कादरी को हटाने की तैयारी

इंदौर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सदस्यता खत्म करने का प्रस्ताव 9 अक्टूबर को परिषद में लाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि कादरी पर लव जिहाद को फंडिग करने, देश विरोधी नारे लगाने, गुंडागर्दी सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण उनका पार्षद बने रहना न शहर हित में है और न ही परिषद के हित में हैं। पार्षद अनवर कादरी पर गंभीर आरोप हैं ऐसे में उनका पार्षद रहना सही नहीं है।

9 अक्टूबर को परिषद में आएगा प्रस्ताव

महापौर ने आगे कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सदस्यता खत्म करने के दो रास्ते थे पहला, उन्होंने खुद नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी, दूसरा विकल्प परिषद से प्रस्ताव पास कराना, हमने मेयर इन काउंसिल (MIC) से प्रस्ताव पारित कर दिया है, जिसे 9 अक्टूबर को परिषद में रखा जाएगा। हमारे पास दो-तिहाई बहुमत है, उसी आधार पर अनवर कादरी पार्षद सदस्यता खत्म कर दी जाएगी।

परिषद में दो-तिहाई बहुमत से फैसला तय

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि इस तरह के गंभीर आरोपों के बाद पार्षद पद पर बने रहना नगर निगम या शहर हित में नहीं है, परिषद की निष्पक्षता बनी रहे, इसलिए कादरी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि उनका जेल में रहना और फरार रहना ही साबित करता है कि वे नगर निगम का हिस्सा बने रहने लायक नहीं हैं।

Advertisment

अनवर कादरी पर गंभीर आरोप

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पार्षद अनवर पर लव जिहाद फंडिंग करने, हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कराने के, धर्मांतरण का दबाव बनाने, गुंडागर्दी और देश-विरोधी नारे लगाने सहित कई आपराधिक मामलों में गंभीर आरोप हैं। लंबे समय से फरार रहने के बाद उसने अगस्त में अदालत में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Municipal Corporation indore nagar nigam Indore Mayor Mayor Pushyamitra Bhargava indore politics Love jihad funding case Indore Councillor Anwar Qadri Indore Congress Councilor Anwar Qadri case Accused Anwar Qadri Congress councilor Anwar Qadri's membership will be terminated Criminal charges Fake gun license proposal to terminate the membership of Anwar Qadri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें