हाइलाइट्स
-
इंदौर की कंपनी की 183 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी
-
जल निगम से लिए थे 974 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट
-
CBI ने PNB मैनेजर समेत 2 लोगों को किया अरेस्ट
Indore Scam: इंदौर की एक कंपनी के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। CBI ने घोटाले की जांच में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर समेत 2 लोगों को अरेस्ट किया है। कंपनी ने 183 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी देकर मध्यप्रदेश जल निगम से 974 करोड़ के 3 सिंचाई प्रोजेक्ट्स हासिल किए थे। इन प्रोजेक्ट के लिए 8 फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई थीं।
जल निगम को PNB की फर्जी ID से भेजे थे मेल
मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड को पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी मेल आईडी से ईमेल भेजे गए थे। ये साल 2023 का मामला है। बैंक गारंटियों को असली बताया गया। मेल के आधार पर कंपनी को प्रोजेक्ट्स दिए गए थे।
3 मई 2025 को दर्ज हुए थे 3 अलग-अलग केस
MP हाईकोर्ट के निर्देश पर CBI ने 9 मई 2025 को इस मामले में 3 अलग-अलग केस दर्ज किए थे। जांच के बाद CBI ने 19 और 20 जून को देश के 5 राज्य दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और MP में 23 जगहों पर छापेमारी की थी।
कोलकाता से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी
CBI ने कोलकाता से 2 लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक का सीनियर मैनेजर भी शामिल है। दोनों को कोलकाता की लोकल कोर्ट में पेश किया गया था। अब ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाया जाएगा।
कोलकाता में बड़ा गिरोह एक्टिव
CBI की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि कोलकाता में एक गिरोह एक्टिव है जो फर्जी बैंक गारंटी बनाकर सरकारी ठेके हासिल करने का काम करता है। ये गिरोह देश के कई राज्यों में ऐसे घोटाले कर चुका है। CBI इस गिरोह की पूरी परतें खोलने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि इसमें सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट एजेंसी शामिल हो सकती हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एमपी पशुपालन विभाग का नाम बदला, अब गौपालन के नाम से जाना जाएगा, CM यादव ने किया ऐलान
MP Pashupalan Dept Name Change: मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग का नाम बदलकर गौपालन किया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने गौशाला सम्मेलन में शुक्रवार, 20 जून को की। इस मौके पर सीएम ने गौपालकों और गौशाला संचालकों के खाते में राशि ट्रांसफर की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…