Advertisment

इंदौर की कंपनी पर Cyber Attack: सर्वर हैक कर मांगी फिरौती, हैकर बोला- ‘पैसे नहीं दिए तो डेटा पब्लिश कर दूंगा’

Indore Company Cyber Attack: इंदौर की कंपनी पर Server Attack, सर्वर हैक कर मांगी फिरौती, हैकर बोला- ‘पैसे नहीं दिए तो डेटा पब्लिश कर दूंगा’ indore-company-ransomware-attack-cyber-hacked mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Indore Company Cyber Attack

Indore Company Cyber Attack

Indore Company Cyber Attack: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के मुख्य सर्वर को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने सर्वर की स्क्रीन पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा था कि डेटा चुराया गया है। अगर फिरौती (रैनसम) नहीं दी गई, तो पूरा डेटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। कंपनी के जीएम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

Advertisment

आईटी सिस्टम पूरी तरह से लॉक 

यह साइबर हमला 22 मई की सुबह तब हुआ जब कंपनी के जीएम कार्यालय पहुंचे। उन्हें आईटी विभाग के इंचार्ज ने बताया कि पूरा सिस्टम लॉक हो चुका है और कोई भी कंप्यूटर काम नहीं कर रहा है। सर्वर की स्क्रीन पर एक इंग्लिश मैसेज लिखा था – "Your data has been stolen. If you don’t pay the ransom, your data will be published."
हैकर ने इस मैसेज के साथ दो ईमेल आईडी भी दीं – [email protected], [email protected]। इन्हीं आईडी के जरिए हैकर ने संपर्क करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: तबादलों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ 50 हजार होना हैं, बढ़ेगी आवेदन की तारीख ?

रैनसमवेयर अटैक की पुष्टि

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह एक रैनसमवेयर अटैक है, जो काफी खतरनाक माना जाता है। इसमें हैकर सर्वर को लॉक कर देता है और फाइलों तक पहुंच बंद हो जाती है। अगर सुरक्षा प्रणाली मजबूत नहीं है, तो ऐसे हमलों का पता लगाना भी मुश्किल होता है।

Advertisment

फिलहाल क्राइम ब्रांच की एक टीम जांच में जुटी है और पता लगाया जा रहा है कि सर्वर हैक किस माध्यम से किया गया। दूसरी ओर, कंपनी के अधिकारी और आईटी टीम डेटा रिकवरी की कोशिशों में लगी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मोहसिन खान पर चौथी FIR: राइफल दिलाने के नाम पर ध्रुव महाजन से लिए 2 लाख 80 हजार, 7 साल में नहीं लौटाए

Advertisment

Indore Mohsin Case update

Indore Mohsin Case update: इंदौर में कोचिंग में आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और रेप के आरोप में गिरफ्तार मोहसिन खान पर अब धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया गया। इस तरह से मोहसिन पर अब तक चार FIR हो चुकी हैं। धोखाधड़ी का केस ध्रुव महाजन ने शुक्रवार, 24 मई की रात को दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

indore crime branch Cyber Crime Indore Indore Company Server Attack Indore Cyber ​​Attack Ransomware Attack Server Hack Data Theft Ransom Demand IT System Hack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें