Advertisment

नौकरी से निकाला तो शॉप में लगाई आग: इंदौर में 22 दुकानें जलीं, आरोपी बोला- सेठ की दुकान को नुकसान पहुंचाना था

MP Indore Cloth Market Fire Accident Reason Update: इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने सेठ की दुकान में ही आग लगा दी। ये आग आस-पास की करीब 22 कपड़ा दुकानों में फेल गई,

author-image
BP Shrivastava
Indore Fire Accident

Indore Fire Accident: इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने सेठ की दुकान में ही आग लगा दी। ये आग आस-पास की करीब 22 कपड़ा दुकानों में फेल गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया। घटना गुरुवार सुबह की है। पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

पुलिस को पूछताछ मेंआरोपी ने बताया कि उसने सेठ से नाराज होकर दुकान में आग लगाई थी। उसका कहना है कि वह सिर्फ सेठ की दुकान को नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसे नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।

[caption id="attachment_780863" align="alignnone" width="902"]publive-image इंदौर कपड़ा मार्केट में जलती दुकानें।[/caption]

बता दें, इंदौर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे चौकीदार ने लपटें निकलती देखीं। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल वाहनों को अंदर पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग पर काबू पाया गया। तब तक 22 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल पर दिखा था कर्मचारी

DCP ऋषिकेश मीणा को घटना के बाद जानकारी मिली कि कपड़ा बाजार में किसी व्यक्ति को आते-जाते देखा गया था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए जांच शुरू की। आरोपी ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था। पुलिस ने दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पहचान कराई। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स देवा है और सेठ के यहां काम करता है। उसका घर द्वारकापुरी में है।

इसलिए नौकर चल रहा था नाराज

देवा पहले दिलीप नाम के व्यापारी की सूट की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले दिलीप ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। देवा ने काम के बदले कुछ पैसे मांगे थे, लेकिन दिलीप ने देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर देवा नाराज चल रहा था।

ये भी पढ़ें: Vidisha: विदिशा में ट्रेन में किन्नरों की पिटाई से हुई थी युवक की मौत, सामने आया वीडियो, जानें किस बात पर हुआ था विवाद

Advertisment

देवा ने बताया आग कैसे लगाई ?

देवा ने पूछताछ में बताया कि वह देर रात करीब दो बजे के बाद कपड़ा बाजार पहुंचा था। पहले उसने आसपास मौजूद चौकीदारों की गतिविधियों को देखा, फिर एक कैमरे से छेड़छाड़ की और चैनल गेट के पास स्थित दिलीप की दुकान में आग लगा दी। इसके बाद भाग गया।

इंदौर में कुत्तों ने बच्ची का सिर फाड़ा, पलकें नोंची: दो साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, मासूम को आए 35 टांके

Indore Dog Attack

Indore Dog Attack: इंदौर में कुत्तों के आतंक पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यहां के पंचकुइया राम मंदिर परिसर में दो साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। एक कुत्ता उसे घसीटने लगा, किसी ने आंख पर हमला किया तो किसी ने बच्ची का सिर नोंच डाला। मासूम की चीख सुनकर मां दौड़ी और कुत्तों से भिड़ गई। जिसके बाद उसकी जान बच सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore News Indore fire accident Indore Cloth Market Fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें