Advertisment

INDORE CITY NAME CHANGE: इंदौर का नाम बदलने की कवायद, इंदौर से अहिल्याबाई नगर करने की उठी मांग

मध्यप्रदेश में स्टेशनों के नाम बदलने की कवायद के बीच इंदौर शहर का नाम बदलने की भी संभावना जताई जा रही है। देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर का नाम बदलकर अहिल्याबाई नगर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

author-image
Bansal Digital Desk
INDORE CITY NAME CHANGE: इंदौर का नाम बदलने की कवायद, इंदौर से अहिल्याबाई नगर करने की उठी मांग

इंदौर। मध्यप्रदेश में स्टेशनों के नाम बदलने की कवायद के बीच इंदौर INDORE शहर का नाम बदलने की भी संभावना जताई जा रही है। देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर का नाम बदलकर अहिल्याबाई नगर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर कई मायनों में खास है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि इंदौर का नाम भगवान शिव के रूप इंद्रेश्वर महादेव के नाम पर पड़ा है।

Advertisment

सांसद शंकर लालवानी ने किया खंडन
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इसे लेकर एक अहम बयान दिया है। सांसद शंकर लालवानी इंदौर का नाम बदलने की अटकलों पर बोले कि इंदौर शहर का नाम नहीं बदला जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की इसे लेकर उनसे चर्चा हुई है और इंदौर का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं ।

अहिल्याबाई के आराध्य इंद्रेश्वर के नाम पर पड़ा इंदौर नाम
कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि इंदौर शहर का नाम किसी मुगल शासक के नाम पर नहीं है। बल्कि खुद अहिल्याबाई होलकर के आराध्य इंद्रेश्वर महादेव (शिव) के नाम पर है। इंदौर के इतिहासकार और जानकार लोग मानते हैं कि इंदौर शहर का नाम पुराने समय में भगवान इंद्रेश्वर के नाम पर ही था। प्राचीन इंदौर में इंदौर का नाम इंद्रपुरी था और इंदौर को भगवान इंद्र की नगरी के रूप में ही जाना जाता था। इसके बाद होलकर रियासत काल के शुरुआती दौर में इंदौर का नाम इंदुर हुआ और समय बदलने के बाद यह शहर इंदौर कहलाने लगा।

indore shankar lalwani indore name change ahilyabai ahilyabai nagar indreshwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें