/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ujjain-News-23-4.png)
Indore City Bus Fare: इंदौर में सिटी बसों के किराए में वृद्धि की गई है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआइसीटीएसएल) ने हाल ही में आयोजित बोर्ड बैठक में किराए में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया था, जो अब लागू हो गया है। पहले 2 किमी तक की दूरी के लिए 5 रुपये किराया लगता था, लेकिन अब 1.5 किमी तक की दूरी के लिए भी 5 रुपये किराया देना होगा।
30 की जगह चुकाने पड़ेंगे 40 रुपए
इंदौर सिटी बसों में यात्रा करने के लिए अब पहले से अधिक किराया देना होगा। नए किराए के अनुसार, जिन दूरियों के लिए पहले 30 रुपये लगते थे, अब उनके लिए 40 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, 1.5 किमी से लेकर 28.1 किमी से अधिक की दूरी के लिए किराया 5 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 40 रुपये तक होगा।
इंदौर में 400 सिटी बसों का संचालन
इंदौर में लगभग 400 बसें संचालित होती हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें भी शामिल हैं। इन बसों में प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यात्री यात्रा करते हैं, जिनमें बीआरटीएस कारिडोर पर चलने वाली 59 बसें भी शामिल हैं।
कितना बढ़ा किराया
- 0 से 1.5 किलोमीटर तक: 5 रुपये
- 1.5 से 3 किलोमीटर तक: 10 रुपये
- 3.1 से 4.5 किलोमीटर तक: 15 रुपये
- 4.5 से 7.5 किलोमीटर तक: 20 रुपये
- 7.5 से 12 किलोमीटर तक: 25 रुपये
- 12.1 से 18 किलोमीटर तक: 30 रुपये
- 18.1 से 28 किलोमीटर तक: 35 रुपये
- 28.1 किलोमीटर से अधिक: 40 रुपये
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें