Advertisment

Indore Child Trafficking: बच्चा तस्कर गैंग पकड़ाई, 10 लाख में किया था सौदा, 9 आरोपी अरेस्ट, जानें कैसे किया ट्रैप

Madhya Pradesh Indore Child Trafficking Gang Busted: इंदौर में बच्चा तस्कर गैंग के 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने गैंग को ट्रैप करने का जाल बिछाया था, ऑटो पार्ट्स कर्मचारी से गैंग ने एक बच्चे का 10 लाख में सौदा किया था।

author-image
sanjay warude
Indore Child Trafficking

Indore Child Trafficking

Madhya Pradesh Indore Child Trafficking Gang Busted: इंदौर में बच्चा तस्कर गैंग के 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने गैंग को ट्रैप करने का जाल बिछाया था, ऑटो पार्ट्स कर्मचारी से गैंग ने एक बच्चे का 10 लाख में सौदा किया था।

Advertisment

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चा बेचने वाली गैंग को धरदबोचा। बच्च तस्कर गैंग में छह महिला और पांच पुरुष सदस्य शामिल हैं, जिसमें से 9 को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि एक आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा है। एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। सभी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को एडिशनल डीसीपी विशेष अग्रवाल ने बड़े नेटवर्क का खुलासा किया।

[caption id="attachment_873468" align="alignnone" width="1117"]Indore Child Trafficking इंदौर पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया।[/caption]

जानें कैसे ट्रैप हुआ बच्चा तस्कर गैंग ?

6 माह पहले 2 महिला से हुई थी मुलाकात

यह कार्रवाई रितेश व्यास नाम के एक शिकायतकर्ता की सूचना पर शुरू हुई, जो एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर बतौर कर्मचारी काम करता है। ऑटो पार्ट्स दुकान पर रितेश से छह महीने पहले प्रमिला साहू और वंदना मकवाना से मुलाकात हुई थी, इस दौरान उन्होंने खुद को बुजुर्गों की एक केयर सेंटर संचालक बताया था।

Advertisment

ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने बिछाया था जाल

प्रमिला और वंदना ने रितेश से निसंतानों को बच्चे गोद दिलाने की भी बात कही थी, जिसके बाद रितेश को उन दोनों पर शक हुआ, कुछ दिन बाद पता चला कि प्रमिला और वंदना बच्चा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी हैं। जिसके बाद रितेश ने अपने एक दोस्त के साथ पुलिस से संपर्क किया और बच्चा गोद लेने के बहाने उनसे सौदा किया।

यह खबर भी पढ़ें: MP School Protest: मान्यता खत्म करने का विरोध, निजी स्कूल संचालकों ने चेताया- 2 दिन में नवीनीकरण नहीं, वरना होगा आंदोलन

डेढ़ महीने का बच्चा बेचने लाए थे तस्कर

प्रमिला और वंदना ने 4 अगस्त को रितेश से राजू, प्रिया और बच्चे की मां सोनू वेद से अग्रसेन चौराहा पर मिलवाया। सोनू की गोद में करीब डेढ़ महीने का एक बच्चा था। मौका पाकर रितेश ने पुलिस को सूचना की और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।

Advertisment

पहले पति ने छोड़ा, युवक से मिला धोखा

साल 2022 में पहले पति ने सोनू बेन को छोड़ दिया था। जिसके बाद वह उज्जैन चली आई और यहां भी उसे एक युवक ने धोखा दिया। जब सोनू गर्भवती थी, तब उसकी प्रमिला और वंदना से मुलाकात हुई। उन्होंने सोनू से डिलीवरी का खर्च उठाने और आर्थिक मदद का वादा किया। डिलीवरी के बाद बच्चा बेचने के लिए राजी किया।

यह खबर भी पढ़ें: MPPSC Interview Date 2025:सितंबर, दिसंबर में 3 विषयों के इंटरव्यू, बाकी की स्थिति स्पष्ट नहीं, चयन सूची इस साल संभव नहीं

4 लाख में बच्चा देने को राजी थी मां

जब पुलिस ने प्रमिला और वंदना से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने रितेश को बच्चा गोद देने के लिए 10 लाख में सौदा किया था। जिसके लिए उन्होंने गुजरात निवासी सोनू बेन से संपर्क किया। सोनू आर्थिक रूप से कमजोर थी, ऐसे में वह बच्चे के बदले तस्करों से 4 लाख रुपए लेने की बात मान गई।

Advertisment

IVF सेंटर की 2 महिला भी शामिल

पुलिस पूछताछ में एक आईवीएफ सेंटर का भी नाम भी सामने आया है। यहां काम करने वाली दो महिला कर्मचारी इस गैंग से जुड़ी थी। जिनमें आरोपी प्रमिला और वंदना ने पूजा वर्मा और नीलम वर्मा का नाम लिया था। नीलम, जो एक आईवीएफ सेंटर में काम करती है।  प्रिया ने सोनू वेद से संपर्क किया था।

यह खबर भी पढ़ें: Rakshabandhan Free Bus Route: इंदौर में नई इलेक्ट्रिक बसें इसी महीने से दौड़ेंगी, इंटरसिटी रूट्स पर भी चलेंगी

ठगी की आरोपी ने किया था सोनू से संपर्क

बच्चा तस्कर गैंग के नेटवर्क में एक मैरिज ब्यूरो संचालिक नीतू शुक्ला और प्रिया माहेश्वरी (राठी) का भी नाम सामने आया है। प्रिया के खिलाफ पहले ही शादी का झांसा देकर ठगी का केस दर्ज है। प्रिया ने सोनू वेद से संपर्क किया था।

लुटेरी दुल्हन गैंग से भी जुड़ा नेटवर्क

पुलिस को ये भी पता चला है कि इस गैंग का लुटेरी दुल्हन गैंग से भी संबंध हैं, जिसने शादी का झांसा देकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के दो युवकों से ठगी की थी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Pappu Kanaujia Controversy: OBC प्रदेश महासचिव आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया, पत्नी ने प्रेमिका को पीटकर किया लहूलुहान

Pappu Kanaujia Controversy

Madhya Pradesh Rewa OBC Mahasachiv Pappu Kanaujia Controversy: मध्यप्रदेश के रीवा में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया एक फ्लैट में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Indore News mp police local news child trafficking Indore Child Trafficking Indore Child Trafficking Gang Busted Madhya Pradesh Indore Child Trafficking Gang Busted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें