/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Chemical-Godown-Fire.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर में केमिकल गोडाउन में आग
दो महिलाओं की जलकर मौत
दीपक से फैली भीषण आग
Indore Chemical Godown Fire: इंदौर के केट रोड स्थित एक केमिकल (chemical) गोडाउन में देवउठनी ग्यारस की शाम बड़ा हादसा हो गया। पूजा के दौरान जलाए दीपक से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो महिला कर्मचारी जिंदा जल गईं, जबकि अन्य लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1984660864247513273
दीपक से साड़ी में लगी आग
जानकारी के अनुसार, देवउठनी ग्यारस के अवसर पर गोडाउन में पूजा चल रही थी। इसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने दीपक जलाया। अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई और वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। पास में रखे केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों ने आग को और भड़का दिया। देखते ही देखते लपटें पूरे गोडाउन में फैल गईं। आग की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी।
दो घंटे तक चला रेस्क्यू
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर फाइटर्स ने पांच टैंकर पानी और फोम (foam) का इस्तेमाल किया। गोडाउन के अंदर का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। फायर टीम जब अंदर पहुंची तो दो महिलाओं के जले हुए शव बरामद हुए।
ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर 2000 ड्रोन से दिखी ‘मध्यप्रदेश अभ्युदय’ की झलक: जुबिन नौटियाल अपने सुपरहिट गीतों से बांधेंगे समां
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रामकली अहिरवार निवासी सागर और 28 वर्षीय ज्योति मनोज निवासी इंदौर के रूप में हुई है। दोनों गोडाउन में कर्मचारी के तौर पर काम करती थीं। पुलिस ने बताया कि गोडाउन भैय्यालाल मुकाती का है, जिसे व्यापारी सूरज वाधवानी ने किराए पर लिया था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की शुरुआत पूजन कक्ष में जलाए दीपक से हुई थी।
लापरवाही पर दर्ज होगा केस
फायर अधिकारी के अनुसार, गोडाउन में ज्वलनशील पदार्थ (flammable materials) की अधिकता होने से आग तेजी से फैली। फिलहाल मलबे की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति अंदर फंसा न हो। पुलिस ने कहा कि हादसे में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Khajuraho Varanasi Vande Bharat: MP को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 नवंबर से चलेगी, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khajuraho-Varanasi-Vande-Bharat-express-7-november-hindi-news.webp)
मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें