Advertisment

Indore Case : शादी के 5 साल बाद पत्नी से बोला पति, बाइक और दो लाख रुपए लाओगी, तभी घर में रखूंगा

author-image
Bansal News
Indore Case : शादी के 5 साल बाद पत्नी से बोला पति, बाइक और दो लाख रुपए लाओगी, तभी घर में रखूंगा

इंदौर। जिले के Indore Case पिवड़ाय इलाके में शादी के 5 साल बाद पत्नी से बोला, कि मुझे तुम्हारी सूरत पसंद नहीं है। इतना ही पति ने पत्नी से दहेज की मांग कर दी। पति ने क​हा कि मुझे बाइक और दो लाख लाकर दो तभी घर में रखूंगा। इसके बाद उसने पत्नी को भगा दिया। अचानक 5 साल बाद पति के इस व्यवहार से परेशान होकर पत्नी थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

Advertisment

2015 में हुई थी शादी
घटना शहर के पिवड़ाय इलाके की है जहाँ एक महिला ने महिला पुलिस थाने में अपने पति दिनेश, सास देवा बाई, जेठ रवि और जेठानी मीना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दर्ज़ शिकायत के अनुसार, आरती ने पुलिस को बताया कि, उसकी शादी 2015 में दिनेश से हुई थी।

दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे
महिला ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद पति के परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला का कहना है कि जेठ-जेठानी, सास और पति दहेज की मांग और मार-पीट करने लगे और जब मेरे माता पिता ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की तो पति ने एक साल पहले मुझे माइके में छोड़ दिया। महिला का कहना है कि वह करीब एक साल से मायके में रही।  पुलिस ने बताया कि, मामला दहेज़ प्रताड़ना का है और हम जांच कर रहे हैं। जल्द ही कार्रवाई कर हम दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे।

News Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News wife bansal bhopal news bansal mp news Husband bansal mp today news bansalnews mp news in hindi indore marriage house bike After 5 years dahej pratadna dahej pratadna indore dahej pratadna news Indore Case Indore Case NEWS two lakh rupees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें