Advertisment

Indore Car Accident : नशे में धुत लड़कियों ने दौड़ाई कार, अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी,युवक की मौत

​शहर की AB रोड Indore Car Accident  पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई,नशे में धुत लड़कियों की कार ने स्विगी के डिलीवरी बॉय को टक्कर मार कर उसके सिरे के ऊपर से गुजर गई।

author-image
Bansal News
Indore Car Accident : नशे में धुत लड़कियों ने दौड़ाई कार, अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी,युवक की मौत

इंदौर। ​शहर की AB रोड Indore Car Accident  पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई,नशे में धुत लड़कियों की कार ने स्विगी के डिलीवरी बॉय को टक्कर मार कर उसके सिरे के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और थाने ले गई
बताया जा रहा है कि कार ड्राइव कर रही लड़की ने इतनी शराब पी रखी थी कि उससे ठीक से खड़े भी नहीं हुआ जा रहा था। उसकी तीन दोस्तों का भी यही हाल था। हादसे के बाद भीड़ ने चारों लड़कियों को घेर लिया। कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और थाने ले गई।

डिलेवरी बॉय देवीलाल को टक्कर मार दी
घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जहां नशे में धुत लड़कियों की कार डिलेवरी बॉय देवीलाल को टक्कर मार दी। इसके बाद कार उसके सर पर से निकल गई। युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना देख लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शराबी लड़कियों को गिरफ्तार थाने ले गई।

सिर के ऊपर से गुजर गई
जानकारी के अनुसार कार विजयनगर से ट्रेजर टाउन की ओर जा रही थी। राजेंद्र नगर ब्रिज के पास बाइक पर जा रहे डिलीवरी बॉय को कार ने टक्कर मारी। इसके बाद कार उसके सिर के ऊपर से गुजर गई।

Advertisment

युवती नशे में धुत थी
पुलिस के मुताबिक कार MIG में रहने वाली युवती गार्गी माहेश्वरी चला रही थी। गाड़ी नितिन माहेश्वरी के नाम से रजिस्टर्ड है। उसके साथ उसकी तीन सहेलियां भी कार में थीं। चारों किसी पार्टी से होकर आ रही थी और तीनों युवती नशे में धुत थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कार को जप्त कर लिया है।

सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
घटना के बाद स्विगी डिलेवरी के सभी साथियों ने हड़ताल कर दी। क्योकि कंपनी मृतक के परिजनों को कोई मुवावजा नहीं दे रही। मृतक के छोटे छोटे दो बच्चे हे और घर में कमाने वाला वह अकेला था। वहीं पुलिस से भी मांग की है कि युवतियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

accident car accident car MP accident AB Road Car Accident youngman death Car Accident youngman death Indore car of drunk girls delivery boy died Indoor car accident today: Drunk girls Indore accident Indore Car Accident Indore Car Accident in mp Indore Car Accident news overturned Swiggy delivery boy young man died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें