Advertisment

इंदौर बाइपास पर कार रेसिंग करना पड़ा भारी: डिवाइडर में टकराई कार, 2 युवकों की गई जान, दूसरी कार खेत में पलटी

Madhya Pradesh Indore Bypass Hyundai Verna Car Racing Accident: इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ग्वालियर के दो युवक अपनी जान गंवा बैठे हैं और एक अन्य युवक घायल हो गया।

author-image
Aman jain
Indore Bypass Hyundai Verna Car Racing Accident

Indore Car Racing Accident

Indore Car Racing Accident: इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ग्वालियर के दो युवक अपनी जान गंवा बैठे हैं और एक अन्य युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त रात में पार्टी करने के लिए यहां आए थे और सुबह लौटते समय यह दुर्घटना घट गई है।

Advertisment

तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, यह हादसा ओ स्टार सिटी के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार में आ रही हुंडई वरना कार (MP09WF9951) डिवाइडर से टकरा गई।

इस दुर्घटना में अमन पुत्र वीरेन्द्र उपाध्याय, जो ग्वालियर के नागदेवता मंदिर के पास शिंपी कॉलोनी का निवासी था और उसके साथी अवधेश पुत्र श्रीवास पाठक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक परमीत घायल हो गया है।

सुबह के समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक विजय नगर इलाके के एक होटल में ठहरे हुए थे। वे देर रात किशनगंज इलाके स्थित भगवती होटल में खाना खाने गए थे। इसके बाद, सुबह के समय उनकी कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। घायल युवक परमीत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: जंगली जानवरों के हमले से गई जान तो मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, जानें डिटेल

[caption id="attachment_704752" align="alignnone" width="761"]publive-image खेत में पड़ी क्रेटा कार[/caption]

गौरव ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गौरव उपाध्याय जो कि ग्वालियर के गोले कॉलोनी का निवासी है। इसने पुलिस को बताया कि वह दूसरी कार में यात्रा कर रहा था।

Advertisment

उसके मामा अवधेश पाठक (40) और उनके दोस्त अमन (30) राउ बायपास पर खाना खाने गए थे। इसके बाद वे विजय नगर होटल की ओर जा रहे थे, जहां अमन कार चला रहा था।

मामा अवधेश साइड सीट पर बैठे थे, जबकि परमीत पीछे की सीट पर था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे रुद्राक्ष नर्सरी, रालामंडल बायपास पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मामा अवधेश और उनके दोस्त अमन की मौके पर ही मौत हो गई।

कारों के बीच हो रही थी रेस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीआई देवेन्द्र मरकाम के अनुसार, इस हादसे में अमन के भांजे गौरव उपाध्याय की क्रेटा कार भी पलटी खा गई। गौरव और उसके साथी को मामूली चोटें आई हैं।

Advertisment

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों कारों के बीच रेस हो रही थी, जब अमन की कार डिवाइडर से टकरा गई और गौरव की क्रेटा कार खेत में पलट गई।

क्रेटा कार में बैठे गौरव और उसके साथी जैसे ही कार से बाहर निकले, उन्होंने देखा कि अमन और अवधेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गौरव की क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें- काम में लापरवाही पर CS के तीखे तेवर: मैदानी अफसरों को चेतावनी, जिला स्तर की शिकायतें प्रदेश स्तर पर आईं तो होगी कार्रवाई

Indore News Indore Car Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें