Advertisment

Indore Businessman Murder: चिराग जैन को मारने घर से चाकू लेकर निकला था विवेक, पत्नी से कहा था-मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूं

Indore Businessman Murder Update: इंदौर में कारोबारी चिराग जैन की चाकू से हत्या कर दी गई। आरोप उनके बिजनेस पार्टनर विवेक जैन पर है। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। चिराग और विवेक 12 साल से पार्टनर थे और उनके बीच बिजनेस विवाद चल रहा था।

author-image
BP Shrivastava
Indore Businessman Murder Update

Indore Businessman Murder Update

हाइलाइट्स

  • कारोबारी चिराग जैन की हत्या के लिए विवेक घर से चाकू ले गया था
  • आरोपी विवेक की पत्नी बोली-घर से मॉर्निंग वॉक की कह कर निकले थे
  • बिजनेस प्रॉपर्टी को लेकर था दोनों में विवाद, चिराग ने पार्टनरशिप तोड़ी थी
Advertisment

Indore Businessman Murder Update: इंदौर में शनिवार, 23 अगस्त की सुबह कारोबारी चिराग जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने के लिए चिराग का बिजनेस पार्टनर विवेक जैन अपने घर से ही चाकू लेकर आया था। विवेक ही पत्नी शिल्पा ने बताया कि वे घर से सिर्फ य कहकर निकले थे कि मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूं। चिराग जैन मूल रूप से भिंड जिले की अमायन तहसील के रहने वाले थे। रविवार, 24 अगस्त को चिराग का ग्वालियर में अंतिम संस्कार किया गया।

यहां बता दें, आरोप विवेक जैन मृतक चिराग जैन का बिजनेस पार्टनर है। वारदात के 7 घंटे बाद चिराग की पत्नी पूनम ने विवेक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने विवेक की पत्नी शिल्पा जैन से पूछताछ की, लेकिन विवेक जैन फरार है।

बराबरी के पार्टनर थे, विवाद भी सुलझ गया था

पूनम ने बताया कि चिराग और विवेक की अरिहंत सेल्स के नाम से स्प्रिंकलर की फर्म थी। जिसमें सैनिक और समृद्धि ब्रांड के स्प्रिंकलर बनाते थे। इस कंपनी में दोनों बराबरी के पार्टनर थे। चिराग और विवेक दोनों के बीच कारोबारी विवाद था।

Advertisment

पुनम की मानें तो 2 महीने पहले विवाद सुलझा लिया गया था। तब से उनके कारोबार अलग-अलग थे। फिर भी विवेक, उसके पिता महावीर प्रसाद जैन, भाई राकेश जैन, मनोज जैन और मुलू जैन, चिराग को तंग करते थे। वे फोन लगाकर अपशब्द कहते थे।

[caption id="attachment_883031" align="alignnone" width="891"]publive-image इंदौर में मिलन हाइट्स स्थित इसी मकान में चिराग जैन की हत्या की गई थी।[/caption]

दोनों में 12 साल चली पार्टनरशिप

विवेक और चिराग दोनों ही मूल रूप से भिंड के रहने वाले थे। दोनों ही परिवार के साथ बिजनेस करने इंदौर आए थे।

Advertisment

यहां 12 साल पहले उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोली थी। चिराग ऑफिस और मैनेजमेंट का काम देखता था जबकि विवेक डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए फील्ड का काम करता था। आगर, मालवा, बड़नगर, सनावद, खंडवा, खरगोन सहित अन्य शहरों में उनके 350 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर थे।

प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

दोनों के बिजनेस का टर्नओवर 25 से 30 करोड़ के बीच था। कारोबार बढ़ाने के लिए दोनों ने लोन लिया था। इसके लिए विवेक ने अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखा था।

दो साल पहले चिराग ने फ्लैट खरीद लिया था, जबकि विवेक बैंक में गिरवी रखी अपनी प्रॉपर्टी को छुड़ाना चाहता था। यहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था।

Advertisment

[caption id="attachment_883032" align="alignnone" width="895"]publive-image मृतक कारोबारी चिराग जैन, पत्नी पूनम और बेटे विवान के साथ।[/caption]

आरोपी विवेक जैन का वीडियो सामने आया

आरोपी विवेक जैन का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि, यह कुछ दिन पहले का है। इसमें विवेक बोल रहा है- मैं पिछले 12 साल से इंदौर में अरिहंत सेल्स में चिराग जैन के साथ पार्टनर हूं। कंपनी में मेरी 50% हिस्सेदारी है। मेरी संपत्ति भी इसमें लगी हुई है, जिसका अब तक निपटारा नहीं हुआ है।

चिराग जैन ने मेरे साथ बेईमानी की है। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ना तो उन्होंने समझा और ना ही कोई समाधान निकाला।

अब हालात यह है कि उन्होंने मुझे कंपनी से बाहर कर दिया है। ऑफिस में भी घुसने नहीं देते हैं। जब मैं हिसाब की बात करता हूं तो वह कोई जवाब नहीं देते हैं।

उल्टा, उन्होंने ऑफिस में बाउंसर रख दिए हैं, जो मुझे अंदर नहीं जाने देते।

ये भी पढ़ें:  MP Traffic Diversion: 25-26 अगस्त की रात बंद रहेगा NH-52, रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग के चलते बदल गया रास्ता, जानें नया रूट

Digvijay vs Kamal Nath: अब कमलनाथ ने लिखा- सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं, इसलिए हमारी सरकार गिराई

Digvijay vs Kamal Nath

Digvijay vs Kamal Nath: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कांग्रेस सरकार गिराने के बयान पर एक दिन बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर पोस्ट किया है। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा- यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई। अब दो कांग्रेसी दिग्गजों के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें...

Madhya Pradesh Crime Indore crime news indore latest news Indore Businessman Murder update Chirag Jain Hatyakand Vivek Jain Accused Business Dispute Murder Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें