Advertisment

Indore Gold-Silver Price: इंदौर में चांदी में 1500 रुपए की छलांग, 99,200 पर पहुंचा नकद भाव, सोना स्थिर, जानें ताजा रेट

Indore Gold-Silver Price: इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दामों में ₹1500 की बढ़त दर्ज की गई। चांदी चौरसा नकद ₹99,200 प्रति किलो पर पहुँच गई, जबकि चांदी आरटीजीएस ₹100,700 प्रति किलो तक पहुँची। वहीं सोने के दाम स्थिर रहे।

author-image
Vikram Jain
Indore Gold-Silver Price: इंदौर में चांदी में 1500 रुपए की छलांग, 99,200 पर पहुंचा नकद भाव, सोना स्थिर, जानें ताजा रेट

हाइलाइट्स

  • इंदौर सराफा बाजार में चांदी में ₹1500 की छलांग
  • चांदी चौरसा नकद ₹99,200 प्रति किलो पर पहुँची।
  • सोना 24 कैरेट ₹91,282 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर।
Advertisment

Indore Gold-Silver Price: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया। जहां एक ओर चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं सोने के भाव लगभग स्थिर बने हुए हैं। इस तेजी का असर आसपास के बाजारों जैसे उज्जैन पर भी देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति की कमी चांदी की तेजी का मुख्य कारण है।

मध्य प्रदेश में सोना चांदी के रेट

इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की चमक देखने को मिली। चांदी चौरसा नकद 1500 रुपए की बढ़त के साथ 99,200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं, चौरसा आरटीजीएस 1400 रुपए चढ़कर 100,700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। यह इस महीने की सबसे तेज बढ़त मानी जा रही है।

इंदौर सराफा बाजार में चमकी चांदी

सोने के भाव सोमवार के बंद भाव पर स्थिर रहे। इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद 97,000 रुपए, सोना आरटीजीएस 99,200 रुपए और सोना 22 कैरेट 90,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: उज्जैन में तेज हवा में गिरा महाकाल मंदिर का स्वर्ण ध्वज, पुजारियों ने जताई चिंता, क्या यह अनिष्ट का संकेत?

सोने में नहीं दिखी बढ़त, भाव स्थिर

सोने के दामों में किसी प्रकार की वृद्धि या गिरावट नहीं देखी गई। इंदौर में 24 कैरेट सोना 91,282 रुपए केडबरी रवा 97,000 रुपए और 22 कैरेट सोना 90,700 प्रति 10 ग्राम पर ही बना रहा।

उज्जैन में भी भावों में तेजी

उज्जैन में सोना केडबरी 97,200 रुपए और रवा 97,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी पाट 99,800 रुपए और चांदी टंच 99,700 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। सिक्का 1,000 प्रति नग पर उपलब्ध है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल

एशियाई बाजारों में चांदी वायदा 96 सेंट बढ़कर 34.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वहीं, कॉमेक्स पर सोना वायदा 3,355 डॉलर प्रति औंस पर रहा। भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति में कमी से चांदी की कीमतों में यह तेजी आई। यूरोप और मध्य पूर्व में बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद एशियाई बाजार में सोने के दामों में रुकावट आई। जानकारों के अनुसार निवेशकों की मजबूत खरीदारी और आपूर्ति की कमी के कारण चांदी के भावों में तेजी आई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

Advertisment

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gold Price Today Gold Rate Gold Price Indore indore gold rate Ujjain silver price bullion market India Indore silver rate Silver price hike RTGS silver price Gold 24 carat Silver 1kg price Chaurasa silver price rise in silver bullion market Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें