/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-30-at-14.36.14.jpeg)
इंदौर: स्वच्छता के नाम पर बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मानवता पर कलंक बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर, की घटना मानवता पर एक कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी मांगनी चाहिए। ऑर्डर देने वाले उच्च अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए।
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1355368544448380931
वहीं मामले की बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने निंदा की, उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोशिश है कि बुजुर्गों को रहने के लिए छत मिल सके। इस दौरान उन्होंने इंदौरवासियों से अपील भी की, कहा बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आएं। उदाहरण पेश करें, ताकि इस तरह की तस्वीर फिर कभी सामने न आएं।
हालांकि मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए सीएम शिवराज ने कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि बुजुर्गों के साथ अमानीवय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदार ननि उपायुक्त सहित 2 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। सीएम शिवराज ने लिखा कि मेरे लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें