/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Building-Accident-CCTV-Video.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर में गिरा 3 मंजिला मकान
मकान गिरने का CCTV वीडियो
चंद सेकंड में गिरी बिल्डिंग
Indore Building Accident CCTV Video: इंदौर के रानीपुरा में 3 मंजिला मकान गिरने का CCTV वीडियो सामने आया है। चंद सेकंड में पूरा मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने के दौरान चिंगारियां निकलीं और आसपास के लोग डरकर भागते नजर आए।
इंदौर में मकान गिरने का CCTV वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Building-Accident-CCTV-Video.webp)
हादसा सोमवार, 22 सितंबर को रात करीब 9:15 बजे हुआ था। मकान गिरने के बाद चारों तरफ धूल का गुबार फैल गया। प्रशासन की टीम ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला।
मकान गिरने से हुई थी 2 लोगों की मौत
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1970462173609492649
इंदौर में मकान गिरने से 12 लोग घायल हुए थे। वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम मोहन ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
10-15 साल पुराना था जर्जर मकान
[caption id="attachment_900877" align="alignnone" width="920"]
जर्जर मकान[/caption]
रानीपुरा इलाके का 3 मंजिला मकान करीब 10-15 साल पुराना था। उसमें 4 परिवार रहते थे। राहत की बात रही कि हादसे के समय 9 लोग किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, लेकिन फिर भी मलबे में 14 लोग दबे थे। मकान सम्मू बाबा का बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने ये भी बताया कि लगातार बारिश होने की वजह से मकान की नींव कमजोर हो गई थी। उसमें दरारें पड़ गईं थी। बेसमेंट में पानी भरा रहता था, इसलिए वो धंस गया।
ये खबर भी पढ़ें:इन ऐप्स से चुटकियों में मंगवाएं नवरात्रि पूजा का सामान, मिनटों में होगा डिलीवर
ये 12 लोग हुए घायल
अल्ताफ (28)
यासीरा (3 महीने)
रफीउद्दीन (60)
सबीस्ता अंसारी (28)
नबी अहमद (7)
सैबुद्दीन (62)
सलमा बी (45)
आलिया अंसारी (23)
अमीनुद्दीन (40)
शाहिदा अंसारी (55)
आफरीन (32)
एक अन्य
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Free Ration Scheme Scam: रसूखदार भी ले रहे थे राशन, KYC हुई तो 24 लाख अपात्र बाहर, 7.5 लाख नए लोगों को लिस्ट में जगह
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-free-rashan-scheme-fraud.webp)
MP Free Ration Scheme Scam: मध्यप्रदेश में मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग (Food Department) द्वारा कराई गई KYC और बायोमेट्रिक (Biometric) जांच के बाद सामने आया कि 24 लाख लोग ऐसे थे, जो योजना के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन लंबे समय से मुफ्त राशन ले रहे थे। इन अपात्र लोगों को सूची से हटा दिया गया है। वहीं, 7.5 लाख नए योग्य लोगों को योजना में शामिल किया गया है, जिससे अब उन्हें भी मुफ्त अनाज का लाभ मिल सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें