Indore BRTS Corridor: इंदौर के बीआरटीएस को तोड़ने (Indore BRTS Corridor Removal) के लिए आज 17 अप्रैल, गुरुवार को टेंडर जारी किया जा सकता है। यह बीआरटीएस (BRTS) करीब 300 करोड़ रुपए में बनाया गया था। जिसे तोड़ने पर करीब पर 34 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके मलबे से नगर निगम को 3.71 करोड़ रुपए की आय हो सकती है। इस तोड़ने में करीब दो महीने का समय लग सकता है।
ट्रैफिक की ज्यादा आ रही थी परेशानी
दरअसल, हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश के बाद कुछ माह पहले शहर के BRTS को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी। जहां ट्रैफिक (Traffic) की ज्यादा परेशानी आ रही थी, वहां BRTS को तोड़ने की शुरुआत की गई थी। हालांकि इसे तोड़ने के लिए पहले सर्वे (Survey) करवाया गया। अब तोड़ने के लिए टैंडर प्रक्रिया की जा रही है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में लगेंगे 15 दिन
जन कर्य विभाग प्रभारी व एमआईसी (NIC) मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक, टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में 15 दिन का समय लगेगा। अनुमान है कि BRTS को तोड़ने में 2 महीने का समय लगेगा। BRTS से स्टील(Steel), स्क्रेप (Scrape), रेलिंग (railing) सहित अन्य सामान भी निकलेगा। इसके अलावा बस शेल्टर (Bus Shelter) भी निकला जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bhopal Corridor: मिसरोद BRTS से रत्नागिरी तिराहा तक जल्द बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, आधी से ज्यादा आबादी को होगा फायदा
17 करोड़ में होगा सेंटर डिवाइडर का निर्माण
मेंबर राजेंद्र राठौर ने बताया बीआरटीएस का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। बीआरटीएस तोड़ने के साथ 17 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर डिवाइडर (Center divider) का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए निगम द्वारा टेंडर (Tender) जारी किया जा चुका है। डिवाइडर में सेंटर लाइट (Center light), पौधे लगाए जाएंगे।
बस स्टाप का निर्माण किय जाएगा
BRTS को तोड़ने की शुरुआत कहां से होगी, यह फिलहाल तय नहीं किया है। नवलखा के पास निगम रेलिंग निकालकर रख चुका है। BRTS से जो बस स्टाप हटेंगे, उन बस स्टाप को बनाने का काम एआईसीटीएसएल द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Indore BRTS Corridor: भोपाल के बाद अब इंदौर में बीआरटीएस हटाने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी