Advertisment

Indore Breaking : स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, प्रदेश के सबसे बड़े शहर में एक साथ मिले खसरे के 11 मरीज, जांच शुरू

Indore Breaking : स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, प्रदेश के सबसे बड़े शहर में एक साथ मिले खसरे के 11 मरीज, जांच शुरू Indore Breaking: There was a stir in the health department, 11 measles patients found together in the biggest city of the state, investigation started/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indore Breaking : स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, प्रदेश के सबसे बड़े शहर में एक साथ मिले खसरे के 11 मरीज, जांच शुरू

इंदौर। Indore Health news एमपी के इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां एक साथ खसरा के 11 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। Khasra in indore सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इसी के साथ मरीजों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं आनन—फानन में तुरंत वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है।

Advertisment

परिजनों को दी जा रही समझाइश — indore news 
आपको बता दें इंदौर में खसरा के एक साथ 11 मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें तन गई हैं। जी यहां अचानक बच्चों के शरीर पर हल्के दाने दिखने के साथ—साथ उन्हें खांसी और बुखार आने लगा था। mp breaking news जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है।  प्रभावित बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रभावित बच्चों परिजनों को समझाइश दी जा रही है। इसके लिए जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता के अनुसार जानकारी के मुताबिक 11 में से 10 बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा था। इस विभाग की जानकारी विभाग द्वारा दी गई है। जबकि ये टीके सरकार द्वारा मुफ्त लगवाएं जाते हैं। जो अभी तक इन्हें नहीं लगे थे।

Today MP Breaking News indore breaking mp indore news mp breaking nes khasra in indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें