/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Girlfriend-Viral-Video.webp)
Indore Girlfriend Viral Video: इंदौर में शादी को लेकर हुए विवाद में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे लगे बिजली के तारों में फंस जाने से उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवती को तारों से गिरने के बाद हाथ-पैर में चोट आई हैं। जिसे उसके बॉयफ्रेंड के परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और मौका पाते ही वहां भाग निकले। यह सनसनीखेज घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई है। युवती के छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1958529795681026376
प्रेमी के तीन मंजिला घर से कूदी प्रेमिका
जानकारी के मुताबिक खरगोन की रहने वाली युवती अपने बॉयफ्रेंड आवेश से मिलने उसके घर पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद गर्लफ्रेंड ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने युवती का मुंह दबाकर मारपीट की। इसी बीच गुस्से में आकर युवती प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर ले गई और वहां से छलांग लगा दी। हालांकि कूदने के बाद वह बिजली के तारों में जाकर फंस गई। जिससे युवती की जान बच गई। उसे हाथ-पैर में चोट आई हैं।
शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप
युवती का प्रेमी आवेश से विवाद और छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने अपने प्रेमी आवेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि आवेश ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आवेश ने मुंह दबाकर उसके साथ मारपीट की।
युवती का आरोप है कि आवेश से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद उसने संबंध भी बनाए, लेकिन शादी नहीं की। इस मामले में आवेश के खिलाफ एफआईआर हुई थी। वह जेल भी गया था।
ये खबर भी पढ़ें...Indore Street Name Change Controversy: इंदौर में गलियों के नाम बदलने पर बवाल, हिंदू नामों की जगह किए गए मुस्लिम नाम
प्रेमी के परिवार ने पहुंचाया अस्पताल
इधर, युवती के गिरने के बाद प्रेमी और परिवार के लोग उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे और सभी वहां से भाग निकले। आरोप है कि इस दौरान आवेश ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य अहम चीजें डिलीट कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें