Advertisment

Indore News: जीतू यादव के नाम पर बड़ा खुलासा, निगम के नामांकन में देवतवार नाम था दर्ज, पार्षदी होगी निरस्त!

Madhya Pradesh News, Jitu Yadav; Indore BJP Parshad Vivad: इंदौर पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव (जाटव) के बीच विवाद गर्माता जा रहा है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: जीतू यादव के नाम पर बड़ा खुलासा, निगम के नामांकन में देवतवार नाम था दर्ज, पार्षदी होगी निरस्त!

Indore BJP Parshad Vivad: इंदौर पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव (जाटव) के बीच विवाद गर्माता जा रहा है। भाजपा ने जीतू को पार्टी से छह साल के लिए निरस्त कर दिया है। वहीं, कालरा के घर हुई मारपीट के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही।

Advertisment

निगम के नामांकन में जीतू देवतवार नाम था दर्ज

इस बीच जीतू यादव का चुनावी शपथ पत्र सामने आया है। इसमें उनका नाम जितेंद्र कुमार पुत्र जगनलाल देवतवार लिखा है। इसमें जीतू ने 11 में से दो आपराधिक प्रकरणों की जानकारी दी है। दोनों मामले 2017 और 2019 में दर्ज हुए थे।

पुलिस का कहना है कि जीतू यादव को 1999-2019 के बीच तीन बार गिरफ्तार किया गया है। वहीं, प्रकरणों में जुआ खेलना, सरकारी अफसरों को धमकाना, बलवा, हत्या की कोशिश और लूट के केस दर्ज हैं।

गलत जानकारी देने पर पार्षदी निरस्त

उन्होंने शपथ पत्र पार्षद चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग में जमा किया था। एमआईसी और पार्षद की शपथ जीतू यादव के नाम से ली थी। जानकारी के अनुसार, गलत जानकारी देने पर जीतू की पार्षदी निरस्त हो सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-जीतू पटवारी ने एमपी को क्यों कहा ‘कर्ज और क्राइम की राजधानी’, जानिए कर्ज और क्राइम के ये आंकड़े 

जीतू यादव को बीजेपी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शपथ पत्र में जीतू ने वार्षिक कमाई 7.56 लाख रुपये बताई है। उसने एक मकान 400 वर्गफीट का होना बताया है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है। चल संपत्ति में 1.85 लाख रुपये बताई है। खुद और पत्नी के पास कोई ज्वेलरी और ना ही अन्य महंगी संपत्ति शपथपत्र में बताई थी।

जीतू यादव को ढूंढ रही एसआईटी

जीतू यादव का बयान लेने के लिए विशेष जांच दल ढूंढ रही है। बयान के बहाने जीतू को गिरफ्तार किया जा सकता है। इधर, पुलिस यादव समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है। मंगलवार को पार्षद कमलेश कालरा के घर हमले में शामिल 10वें आरोपी को पकड़ा।

Advertisment

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा

पुलिस ने मंगलवार को नितिन उर्फ बंटी सुभाष भोरुड़ को गिरफ्तार किया। बंटी तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए था। एसआईटी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे देवास से पकड़ा। बंटी ने पूछताछ में जीतू के भाई अभिलाष यादव का नाम बताया है। अभिलाभ भी घटना के बाद से फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें-

इंदौर पार्षद विवाद में जीतू यादव के भाई का नाम सामने आया, आरोपियों ने कहा- अभिलाष ने हमला करवाया

Indore News jitu yadav bjp parshad vivad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें