Advertisment

Mahakal VIP Darshan Controversy: महाकाल मंदिर में VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, विधायक पुत्र ने गर्भगृह में जबरन किया प्रवेश

इंदौर-1 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने और कर्मचारी को धमकाने का आरोप लगा है।

author-image
Vikram Jain
Mahakal VIP Darshan Controversy: महाकाल मंदिर में VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, विधायक पुत्र ने गर्भगृह में जबरन किया प्रवेश

हाइलाइट्स

  • फिर विवादों में विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष।
  • महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का आरोप।
  • मंदिर में वीआईपी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला।
Advertisment

Indore BJP MLA Golu Shukla Son Ujjain Mahakal Temple Rules Violation Case; उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में एक बार फिर वीआईपी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इंदौर-1 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर सोमवार तड़के मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने का आरोप लगा है। इस दौरान मंदिर के एक कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर रुद्राक्ष ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया। विधायक गोलू शुक्ला भी इस घटना के समय मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र ने लगभग 5 मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।

गर्भगृह में घुसकर किए दर्शन, कर्मचारी से की बहस

जानकारी के अनुसार, इंदौर से विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा रविवार की रात को उज्जैन पहुंची थी। सोमवार तड़के करीब ढाई बजे भस्म आरती के पट खुलने के तुरंत बाद, गोलू शुक्ला अपने समर्थकों और बेटे रुद्राक्ष के साथ महाकाल मंदिर पहुंच गए।

मंदिर के गलियारे में प्रवेश करने के बाद, ये लोग देहरी से दर्शन करते हुए सीधे गर्भगृह की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कथित तौर पर उनके साथ बहस की गई। इसके बाद विधायक और उनके बेटे सहित कुल तीन लोग गर्भगृह में घुस गए।

Advertisment

publive-image

आम श्रद्धालुओं और VIP प्रोटोकॉल में अंतर

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब आम श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार में लगने के बाद भी केवल 200 फीट की दूरी से ही दर्शन कर पाते हैं। वहीं, VIP नियमों को ताक पर रखकर सीधे गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं।

लाइव प्रसारण में आई रुकावट

महाकाल मंदिर में ऑनलाइन दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि, सावन के दूसरे सोमवार को भस्म आरती से ठीक पहले ऑनलाइन दर्शन की यूट्यूब लिंक पर करीब 1 मिनट का ब्लैंक देखा गया, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उस दौरान गर्भगृह में VIP प्रवेश के कारण लाइव प्रसारण बाधित हुआ होगा।

publive-image

रुद्राक्ष शुक्ला का विवादों में पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब रुद्राक्ष शुक्ला विवादों में फंसे हैं। चार साल पहले भी उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन किए थे और तस्वीरें खिंचवाकर फेसबुक पर अपलोड की थीं, जबकि गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है।

Advertisment

publive-image

गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। यहां केवल पुजारी ही प्रवेश कर सकते हैं। VIP दर्शनार्थी भी नंदी हॉल से ही दर्शन कर सकते हैं। यह प्रतिबंध भगवान महाकाल की प्रतिमा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... देवास माता की टेकरी विवाद, बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का सरेंडर, मंदिर के पुजारी से माफी मांगी

देवास मंदिर में भी हुआ था विवाद

तीन महीने पहले, रुद्राक्ष शुक्ला देवास की माता टेकरी पर भी विवादों में घिरे थे। वे कारों के काफिले के साथ आधी रात को माता टेकरी पहुंचे थे, जिसमें लाल बत्ती और हूटर लगी कारें भी शामिल थीं। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान की थी। उस समय भी मंदिर बंद होने के बावजूद उन्होंने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की थी, जिसके कारण विवाद हुआ था।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा: विदेश दौरे से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस दिन आएंगे 27वीं किस्त के ₹1500

publive-image

लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त का इंतजार कर रही हितग्राही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार रक्षाबंधन से पहले अगस्त में लाड़ली बहनों को राखी का गिफ्ट देगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ujjain mahakal mandir Indore News Baba Mahakal ujjain news Mahakal VIP Darshan Controversy VIP protocol violation Indore BJP MLA Golu Shukla VIP protocol breach Rudraksh Shukla controversy MLA Golu Shukla son Rudraksh Shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें