Advertisment

Indore Bus Accident: BJP MLA की बस ने पति-पत्नी, दो बेटे को रौंदा, ड्राइवर मोबाइल पर लगा था, तेज दौड़ा रहा था बस

Madhya Pradesh (MP) Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident: महू क्षेत्र के धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव के पास एक निजी बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला।

author-image
sanjay warude
Indore Bus Accident

Indore Bus Accident

Madhya Pradesh (MP) Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident: महू क्षेत्र के धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव के पास एक निजी बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला।  दुर्घटना में बाइक क्रमांक एमपी-09 VF-3495 सवार पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है।

Advertisment

जिस बस क्रमांक एमपी-09 FA-6390 से हादसा हुआ है, वह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के कार्यालय से संचालित की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर बस तेज चला रहा था। हादसे के वक्त मोबाइल पर बात कर रहा था। बाणगंगा थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बेटे की परीक्षा के चलते घर लौट रहा था परिवार

इंदौर के तीन इमली क्षेत्र में चाय गुमठी चलाने वाले महेंद्र सोलंकी परिवार के साथ साईं विहार कॉलोनी में भाई से मिलने पहुंचे थे। तेज बारिश के चलते बड़े भाई बाबूसिंह ने महेंद्र को रात ठहरने की बात कही, लेकिन बेटे की परीक्षा के चलते महेंद्र पत्नी जयश्री, 15 वर्षीय बेटे जिगर और 10 वर्षीय बेटे तेजस के साथ बाइक से निकल पड़े।

[caption id="attachment_897442" align="alignnone" width="1221"]Indore Bus Accident मौके पर बाइक सवार महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री और 15 वर्षीय बेटे जिगर ने मौके पर दम तोड़ दिया।[/caption]

Advertisment

बस से बाइक को टक्कर मारते भांजे ने देखा था

महेंद्र के भांजे उमेश गौर के मुताबिक, वे अपनी बाइक से उनके पीछे चल रहे थे। रिंगनोदिया गांव के पास बस को मामा की बाइक को टक्कर मारते हुए देखा। मौके पर बाइक सवार महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री और 15 वर्षीय बेटे जिगर ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 10 वर्षीय बेटे तेजस को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया।

बस में तोड़फोड़ की, आग लगाने की कोशिश

हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए थे। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। बस में आग लगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ड्राइवर और हेल्पर की तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़ें: Navratri Special Train: मध्यप्रदेश के मैहर के लिए इन ट्रेनों का रहेगा स्टॉपेज, 5 मिनट के लिए ठहरेगी, जानें शेड्यूल

Advertisment

बीजेपी विधायक बोले रोड पर खड़ी थी बस

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम से रजिस्टर्ड है। बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के दफ्तर से संचालित हो रही है। विधायक गोलू शुक्ला का कहना है कि बस खड़ी थी और बारिश के कारण बाइक सवार उसे देख नहीं पाए होंगे। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

यात्रियों के कहने पर भी कम नहीं की स्पीड

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ है। ड्राइवर बस चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने ड्राइवर से कहा भी कि स्पीड कम कर लो, लेकिन उसने एक न सुनी और बस दौड़ाता चला गया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Balaghat Naxal: जंगल में मिला किडनैप युवक का शव, नक्सलियों ने बैनर पर लिखा-भर्ती के नाम पर युवाओं को मुखबिर बना रही पुलिस

Balaghat Naxal

Madhya Pradesh Balaghat Jungle Murder Case: मध्यप्रदेश में बालाघाट के जंगल में एक युवक का शव मिला है। जिसकी हत्या की जिम्मेदारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने ली। दो दिन पहले आमोवादियों ने युवक को अगवा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Indore Bus Accident BJP MLA Golu Shukla Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident Dharampuri Madhya Pradesh (MP) Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें