Advertisment

Indore Bjp Meeting : बीजेपी की नई कार्यकारिणी बैठक, भाजपा नेता बोले, कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस को कर रहे बर्बाद

author-image
Bansal News
Indore Bjp Meeting : बीजेपी की नई कार्यकारिणी बैठक, भाजपा नेता बोले, कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस को कर रहे बर्बाद

image source : https://twitter.com/BJP4MP

इंदौर। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की Indore Bjp Two Day Meeting दो दिवसीय बैठक हुई। आज नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के परिचय के साथ भाजपा की इंदौर बैठक का अनौपचारिक शुभारंभ हुआ। यह बैठक देवगुराडिया स्थित क्रिसेंट रीक्रिएशन सेंटर में हो हूई। उद्घाटन सत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पी मुरलीधर राव की मौजूदगी में हुआ।

Advertisment

कांग्रेस को कोई जगह नहीं है
बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस म्युजियम पार्टी बन रही है। कांग्रेस शून्यता की तरफ जा रही है। कांग्रेस के नेता ही पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। कांग्रेस नेता पार्टी को कट्टरपंथियों की पार्टी बनाने में जुटे हैं। इतना ही नहीं, मुरलीधर राव ने ये भी कहा कि चुनाव के बाद ढूंढना पड़ेगा कि कांग्रेस कहां गई। किसानों के बीच कांग्रेस को कोई जगह नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है...

Advertisment

अनुभव का लाभ लेने के लिए योजना बनाएगी
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुरलीधर ने​ कहा कि निकाय चुनाव अब पूरे आत्मविश्वास से लड़ेंगे। निकाय चुनाव में बीजेपी नए आयाम गढ़ेगी। हर नगरीय निकाय में पॉलिटिकल टारेगट तय होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 सालों तक पदाधिकारी पार्टी को लीड करेंगे और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी को शिखर तक पहुंचाएंगे। पार्टी वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ लेने के लिए योजना बनाएगी।

संगठन समन्वय के साथ काम कर रहा

वही बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी आत्मनिर्भर बनेगी। मप्र के निकाय चुनाव में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी। साथ ही हम 2023 और 2024 का भी रोडमैप तैयार करेंगे। सरकार और संगठन समन्वय के साथ काम कर रहा है।

Advertisment

बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। सीएम ने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि समाज में अच्छा व्यवहार और आचरण रखना है। अच्छे व्यवहार से ही आप आगे बढ़ सकते हैं। अच्छे आचरण से वे खुद प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी मिली।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi p.muralidhar rao bjp indore Congress leaders Chief Minister Shivraj Singh Chauhan VD Sharma BJP state president VD Sharma BJP meeting BJP leader said Bjp Meeting mp Congress Indore Crescent Recreation Center Devaguradia Indore Bjp Indore Bjp Meeting Indore Bjp Meeting news meeting: BJP Two Day Meeting. Indore meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें