/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/L7ArtxCj-Indore-BJP.webp)
Indore BJP
हाइलाइट्स
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध कवि हैं सत्यनारायण सत्तन
- बीजेपी में गुटबाजी को लेकर चल रही खींचतान
- राष्ट्रीय गीत के 150वें स्मरणोत्सव पर सत्तन का तंज
Indore BJP Controversy: इंदौर में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन ने बिना किसी का नाम लिए मंच से तीखा तंज कसा। उनके बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में जब सत्यनारायण सत्तन संबोधित कर रहे थे, तभी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी सायरन बजाती हुई मंच की ओर बढ़ी। भाजपा नगर अध्यक्ष ने पीछे से सत्तन को कैलाश विजयवर्गीय के आने की सूचना दी। इस पर सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि यह भी एक प्रजातंत्र का गौरव है कि कल तक जो झंडा उठाकर घूमते थे, आज गाड़ी में घूम रहे हैं। उनके आने से पहले 'पी-पी-पी-पी' की आवाज हो रही है।
जो लोग सेव-परमल पर जिंदा थे
उन्होंने आगे कहा, "जो लोग चने नहीं खा सकते थे, सेव-परमल पर जिंदा थे, वो आपके पुण्य प्रताप से राजकीय गाड़ियों में बैठकर आपके बीच उपस्थित होने का गौरव प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जिन्हें आपने ये गौरव दिया, उनके सम्मान में एक बार जोर से तालियां बजा दीजिए। ये आपके द्वारा दिया हुआ सम्मान है, जो आपके बीच 'पी-पी' हो रही है। सत्तन की इन हास्य व्यंग्यात्मक बातों पर मंच पर और श्रोताओं के बीच जमकर ठहाके लगे।
संघर्ष और नई पीढ़ी का उल्लेख
संघर्षशील कार्यकर्ता: सत्तन ने कहा कि आज मंच पर नई पीढ़ी के नेता विराजमान हैं, लेकिन बाहर वे कार्यकर्ता खड़े हैं, जिन्होंने पार्टी के संघर्ष के दिनों में झंडा थामे रखा था।
आत्मसंतुष्टि:उन्होंने कहा कि वही लोग आज सड़क पर खड़े होकर आत्मसंतुष्टि पा रहे हैं कि उनके संघर्ष से राष्ट्रप्रेम की मशाल लगातार जल रही है।
भाजपा का उद्देश्य: सत्तन ने स्पष्ट किया कि भाजपा भारत माता की जय-जयकार, राष्ट्र की चेतना के जागरण, मातृभूमि की सेवा और स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही है।
भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का मंत्र
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वंदे मातरम् को केवल गीत नहीं, बल्कि एक ग्रंथ और मंत्र बताया। उन्होंने कहा यह देशभक्ति की आग, ज्वाला, और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का मंत्र कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल करने के संकल्प का भी उल्लेख किया।
वंदे मातरम् एक ग्रंथ, एकता का मूलमंत्र
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् एक ग्रंथ है और यह गीत भारत की एकता के मूलमंत्र को धारण करके, आनंद मठ से निकलकर, साधु-संतों के आंदोलन से उठकर जब विभिन्न राज्यों में पहुंचा, तब यह भारत की आत्मा बना। उन्होंने उन असंख्य क्रांतिकारियों को याद किया, जिन्होंने इसे गाते-गाते अपने प्राणों का बलिदान दिया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Pensioners Case: मप्र के साढ़े तीन लाख पेंशनरों को बड़ी राहत, 32 माह का एरियर्स 6% ब्याज सहित मिलेगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Pensioners-Case-3.webp)
Madhya Pradesh Pensioners Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्यपीठ ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए प्रदेश के साढ़े तीन लाख से अधिक पेंशनरों के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने छठवें वेतनमान के 32 माह के एरियर्स (बकाया राशि) के भुगतान का आदेश बरकरार रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें