Advertisment

इंदौर में बीजेपी पार्षद के बेटे को पीटने का मामला: मां-दादी को सामने मारा, जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस

Indore News: इंदौर में बीजेपी पार्षद के बेटे से निर्वस्त्र कर मारपीट का वीडियो सामने आया है। शनिवार (4 जनवरी) को बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था।

author-image
Kushagra valuskar
इंदौर में बीजेपी पार्षद के बेटे को पीटने का मामला: मां-दादी को सामने मारा, जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस

Indore News: इंदौर में बीजेपी पार्षद के बेटे से निर्वस्त्र कर मारपीट का वीडियो सामने आया है। शनिवार (4 जनवरी) को बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। आरोप पार्षद और महापौर परिषद के सदस्य जीतू यादव पर हैं।

Advertisment

घर में घुसकर गुंडों ने उसके कपड़े उतार दिए और पीटा। इस दौरान पार्षद कमलेश कालरा की मां और पत्नी से बदसलूकी की। कालरा ने इसकी शिकायक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव से की है।

घटना का वीडियो आया सामने

घटना का वीडियो मंगलवार (7 जनवरी) को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित सिंह ने कहा कि जीतू यादव के लोगों ने कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कमलेश के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन्होंने पार्षद कालरा के घर में घुसकर अभद्रता की। जान से मारने की धमरी और घर में तोड़फोड़ की।

Advertisment

दोनों पार्षद के खिलाफ नोटिस जारी

बीजेपी शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस जारी किया है। दोनों नेताओं से जवाब मांगा है। कमलेश ने घर में हुई मारपीट को लेकर परिवार के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।

[caption id="attachment_731752" align="alignnone" width="714"]publive-image पार्षद कमलेश कालरा अपने परिवार के साथ सीएम यादव से मिलने पहुंचे थे।[/caption]

सीएम मोहन को दी घटना की जानकारी

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र चार की विधायक मालिनी गौड़ और उनके समर्थक पार्षदों ने सीएम यादव से मुलाकात की थी। कमलेश कालरा के परिवार ने मुख्यमंत्री को घटनाक्रम के बारे में बताया और न्याय की गुहार लगाई। इससे पहले पार्षद कालरा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को घटना की जानकारी दी।

Advertisment

ऑडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद

विवाद की शुरुआत मारपीट के मामले से 10 दिन पहले हुई थी। इसका ऑडियो 3 जनवरी को सामने आया। जिसमें पार्षद कमलेश कालरा निगमकर्मी यतींद्र यादव से बेहूदगी से बात करते सुनाई देते हैं। बताया जा रहा है कि मामला जोन-12 की एक इमारत के कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है। बिल्डिंग पर यतींद्र यादव अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा करने गए थे।

कमलेश कालरा को पता चला तो उन्होंने यतींद्र और अधिकारी राहुल सूर्यवंशी को कॉन्फ्रेंस कॉल पर खूब सुनाया। आरोप है कि पार्षद ने उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की। इस मामले में कालरा ने शनिवार को कहा था कि मेरा और यतींद्र का समझौता हो गया है।

यह भी पढ़ें-

साल 2025 की मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, किसान और युवाओं पर फोकस, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
Advertisment
MP में खुलेगा नौकरियों का पिटारा: Amazon, Walmart, Microsoft के बनेंगे कैपेबिलिटी सेंटर, जल्द नीति होगी लागू

MP news Indore News इंदौर न्यूज indore councillors jitu yadav kamlesh kalra इंदौर भाजपा पार्षद इंदौर भाजपा पार्षद मारपीट इंदौर पार्षद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें