Advertisment

Indore Bike Sigdi : ऐसी आग क्यों "सेंकी", अब ढूंढ रही पुलिस

Indore Bike Sigdi : ऐसी आग क्यों "सेंकी", अब ढूंढ रही पुलिस, Indore Bike Sigdi : Two youths set fire by tying grate on bike In Indore, Madhya Pradesh. Now police is searching

author-image
Bansal News
Indore Bike Sigdi : ऐसी आग क्यों

इंदौर। Indore Bike Sigdi मध्य प्रदेश के इंदौर में दो युवकों को रील बनाना भारी पड़ गया है। दरअसल, इन दिनों प्रदेश में बढ़ती ठंड से लोग परेशन हैं। ऐसे में इंदौर के दो युवकों ने बाइक पर सिगड़ी बांधकर आग सेंकी और बीच सड़क पर बाइक दौड़ाकर जलती सिगड़ी से हाथ सेंके। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों युवकों की मुश्किलें बढ़ गईं। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

बता दें कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने की धुन में इंदौर के कुछ युवकों ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जलती सिगड़ी बांध कर रात के वक्त इस दोपहिया वाहन को शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ाया और इस अजीबो-गरीब करतब का वीडियो बनाया। हालांकि, वीडियो वायरल होने से यह करतब उन्हें महंगा पड़ने वाला है क्योंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक इस दोपहिया वाहन के पीछे बंधी जलती सिगड़ी तापता दिखाई दे रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों के कुछ साथियों ने अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस करतब का वीडियो बनाया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अनिल पाटीदार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें पता चला है कि युवकों ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह ऊटपटांग करतब किया जो उनके और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।' उन्होंने बताया कि पुलिस इन युवकों को ढूंढ रही है और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
video madhya pradesh मध्य प्रदेश two-wheeler indore Fire इंदौर cold बाइक viral bike आग motorcycle "वीडियो" मोटरसाइकिल ठंड वायरल burning cigarette feat Indore Bike Sigdi Indore Bike Sigdi : Two youths set fire by tying grate on bike In Indore Indore Bike Sigdi: two youths set fire to a bike by tying a cigarette Madhya Pradesh. Now police is searching now the police is searching reel करतब जलती सिगड़ी दो पहिया वाहन रील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें