Indore Bike Thief Story : मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो शराब के नशे में दोपहिया वाहन चोरी करता था और पेट्रोल खत्म होने पर उन्हें लावारिस हालत में छोड़कर भाग जाता था। इस चोर ने न केवल आम लोगों की गाड़ियां चुराई थीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी की बाइक भी चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल पांच चोरी की बाइक बरामद की हैं।
ऐसे पकड़ में आया चोर
छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस सरवटे बस स्टैंड से चोरी हुई दो बाइक के मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम दे रहा है और जब गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता है, तो उसे वहीं छोड़ देता है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।
ये खबर भी पढ़ें..Indore Murder Case:इंदौर शहर के द्वारकापुरी में युवक की हत्या,शादीशुदा महिला के दूसरे प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज से हो पाई पहचान
जांच के दौरान पुलिस ने करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद चोर की पहचान रवि वर्मा के रूप में हुई। आरोपी इंदौर के छोटा बांगड़दा की लेक पैलेस कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली।
पुलिसकर्मियों की बाइक भी चोरी कर चुका है चोर
रवि वर्मा ने आम लोगों की गाड़ियों के साथ-साथ छत्रीपुरा थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की बाइक भी चुरा ली थी। यही नहीं, उसने एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल अवस्थी की बाइक भी मास्टर चाबी की मदद से चोरी कर ली थी।
पुलिस को बरामद हुई 5 बाइक
एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि आरोपी रवि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है
कलेक्टर की जनचौपाल: सागर में नामांतरण न करने की शिकायत पर पटवारी सस्पेंड, नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी
सागर कलेक्टर संदीप जी. आर. ने मालथोन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में रात्री जनचौपाल का आयोजन किया गया। जहां ग्राम वासियों द्वारा फौती, नामांतरण और सीमांकन में देरी की शिकायत की। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकने और पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।पूरी खबर पढ़ें