Advertisment

Indore News: इंदौर पुलिस ने ढूंढ निकाली चोरी हुई बाइक, ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची महिला, पुलिसवाले हुए इमोशनल

Madhya Pradesh Indore Robbery Case; इंदौर के खजराना थाने में एक अनोखा वाकया देखने को मिला है। एक महिला चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: इंदौर पुलिस ने ढूंढ निकाली चोरी हुई बाइक, ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची महिला, पुलिसवाले हुए इमोशनल

Indore Bike Robbery Case: इंदौर के खजराना थाने में एक अनोखा वाकया देखने को मिला है। एक महिला चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। महिला ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर आभार जताया।

Advertisment

ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंजा थाना

थाने में ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजने पर पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। परवीन नाम की महिला पुष्पमाला और मिठाई लेकर थाना प्रभारी से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर 2024 को बेटे की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।

इंदौर पुलिस की मेहनत रंग लाई

महिला ने खजराना खाने में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस से बाइक ढूंढने की गुहार लगाई। परवीन ने कहा, 'तीन दिन पहले मुझे जानकारी मिली कि मेरे बेटे की बाइक मिल गई है।' उन्होंने थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को फूलों की माला पहनाई। मिठाई खिलाकर पुलिस के प्रयत्न के प्रति आभार जताया।

पुलिस ने सीहोर की एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। उनके पास से चोरी की गई बाइक बरामद की गई है। अदालत के आदेश पर बाइक महिला को सौंप दी गई है।

Advertisment

उत्कर्ष कोचिंग पर आयकर विभाग की कार्रवाई

आयकर विभाग ने जोधपुर की उत्कर्ष कोचिंग के कुल 16 स्थानों सहित जयपुर और प्रयागराज में छानबीन की। इंदौर के भंवरकुआं स्थित कोचिंग में इन्वेस्टिगेशन विंग के डीडीआईटी आदित्य राजे के नेतृत्व में छानबीन की गई। कार्रवाई देर शाम तक चली।

हाल की में कोचिंग ने फिजिक्स वाला के साथ 800 करोड़ की साझेदारी की। इसमें आयकर विभाग को अघोषित लेनदेन की आशंका है।

अश्लील वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी पदाधिकारी को हटाया

बीजेपी राऊ किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णा देवड़ा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। देवड़ा का एक धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने देवड़ा को पद से हटा दिया। वीडियो में उनके साथ तीन-चार साथी के साथ होने की जानकारी सामने आई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली, आज शहर बंद का ऐलान
एमपी में महंगी होगी बिजली, जानिए कब से और कितनी प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
Indore Khajrana Police Station Indore Woman Stolen Bike Robbery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें