Advertisment

Indore Big Breaking : कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भतीजे का अपहण केस में दोनों आरोपी गिरफ्तार, ​इलाके में पुलिस बल तैनात, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती

Indore Big Breaking : कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भतीजे का अपहण केस में दोनों आरोपी गिरफ्तार, ​इलाके में पुलिस बल तैनात, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती indore-big-breaking-both-accused-arrested-in-kidnapping-of-nephew-of-congress-leader-jitendra-singh-police-force-deployed-in-the-area-ransom-of-4-crores-was-demanded-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indore Big Breaking : कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भतीजे का अपहण  केस में दोनों आरोपी गिरफ्तार, ​इलाके में पुलिस बल तैनात, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती

इंदौर। Indore Big Breaking  इंदौर से रविवार को कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण हर हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद अब पुलिस एक्सशन आ गई है। आरोपियों से पूंछताछ जारी है। आपको बता दें आरोपियों को 7 साल के मासूम का अपहरण कर उसके अवज में 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बच्चे के पिता खदान कारोबारी बताए जा रहे हैं। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें वे दोों ही परिचित बताए जा रहे हैं।

Advertisment

घर के पास पुलिस फोर्स तैनात —Indore Big Breaking  
आपको बता दें आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव के हालात बने हुए हैं। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। आपको बता दें अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई थी। पोस्ट मार्टम में रिपोर्ट में खुलासा हुआ है Indore Big Breaking  कि बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र सिंह चौहान खदान कोराबारी है।

Indore Big Breaking इंदौर से बड़ी खबर आ रही है। जहां कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के 8 साल के भतीजे का किडनेप कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें रविवार शाम 6.30 बजेघर के पास से बच्चे का अपहरण किया गया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना की कार का रेलवे सीसीटीवी फुटेज में सामने आने के बाद खरगौन पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें बच्चे का शव बलवाड़ा गांव के पास मिला है। जिसके बाद बच्चे का महू जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

MP Breaking News today news congress neta jeteendra singh news Indore Big Breaking: khagoun news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें