Image Source:Twitter@ANI
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर निगम ने अवैध शराब बेचने वाले होटलों और ढाबों को ध्वस्त कर दिया। इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा, नगर निगम के तहत आने वाले क्षेत्र में होटल और ढाबों को ध्वस्त किया गया है। आगे भी इस अभियान को जारी रखेंगे।
Madhya Pradesh: Indore Municipal Corporation demolished hotels and dhabas selling illicit liquor.
"We have demolished hotel & dhabas in the area under municipal corporation & will continue this drive," said Pratibha Pal, Municipal Corporation Commissioner, Indore (01.02) pic.twitter.com/LttkWduKTs
— ANI (@ANI) February 2, 2021
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और होटलों पर बुलडोजर चलावाया। अवैध शराब बेचने की शिकायत मिलने पर एक्शन लिया गया। टीम ने इंदौर के आगरा-मुंबई रोड स्थित मिडलैंड ढाबा और नावदा पंथ में होटल सुकून को जमींदोज कर दिया। इंदौर जिला प्रशासन ने माफियाओं को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि, जो भी अवैध कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।