Advertisment

Indore Suicide Case:आरोपों से घिरी इति का सरेंडर, बोली-भूपेंद्र शादी करना चाहता था, मैं नहीं; कहता था पत्नी से नहीं बनती

Indore Suicide Case Update: इंदौर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले में मुंबई की इति तिवारी ने अन्नपूर्णा थाने में सरेंडर किया। वकील ने सभी आरोपों को निराधार बताया। पुलिस ने इति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Suicide Case Update

Indore Suicide Case Update

हाइलाइट्स

  • पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने किया सुसाइड
  • इति तिवारी पर रेप केस की धमकी का आरोप
  • इति ने वकील के साथ थाने पहुंचकर किया सरेंडर
Advertisment

Indore Suicide Bhupendra Raghuwanshi Suicide Iti Tiwari Case: इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में मुंबई की जिस युवती इति तिवारी का नाम आ रहा था, उसने शुक्रवार, 29 अगस्त को इंदौर पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इति अपने साथ एडवोकेट को लेकर आई और अन्नपूर्णा थाने में हाजिर हुई। उनके वकील जिल शर्मा ने इति पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। इति पर शुक्रवार देर रात सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।

यहां बता दें, भूपेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा-गर्लफ्रेंड इति रेप केस की धमकी देती है और अब तक 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है।

इति ने भूपेंद्र का आईफोन पुलिस को दिया

इति ने कहा, भूपेंद्र मुझसे शादी करना चाहता था, मैं नहीं। वो मुझसे कहता था कि मेरी पत्नी से बनती नहीं है, वो बहुत झगड़ा करती है, इसलिए वह शादी करना चाहता था। पुलिस के अनुसार इति ने भूपेंद्र का दिया आईफोन पुलिस को सौंप दिया है। वहीं इति ने भूपेंद्र से किसी तरह का पैसा लेने इनकार कर दिया है।

Advertisment

इति का वकील बोला-दोनों के बीच कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुए

इति के वकील जिल शर्मा ने कहा कि हमने सरेंडर किया है। भूपेंद्र रघुवंशी की मौत के बाद जो भी फैक्ट आए हैं उनका कोई सबूत नहीं है। उन दोनों के बीच किसी तरह के कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुए थे। हमने अपनी तरफ से अकाउंट स्टेटमेंट और मोबाइल भी जब्त करा दिया है।

publive-image

भूपेंद्र से इति की मात्र दोस्ती थी

वकील ने कहा- भूपेंद्र रघुवंशी से इति की मात्र दोस्ती थी। हम भागे नहीं हैं। हमें जैसे ही खबर लगी मुंबई से खुद आकर सरेंडर किया है। बता दें कि मंगलवार को भूपेंद्र रघुवंशी ने सुसाइड कर लिया था। गुरुवार को उसकी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया था।

देर रात हुई एफआईआर

इति से टीआई अजय कुमार नायर और एसआई सुजीता श्रीवास्तव ने रात तक पूछताछ की। इस दौरान इति ने बैंक ट्रांजैक्शन की डिटेल भी पुलिस को सौंपी है। इसके बाद देर रात तक मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें भूपेंद्र के सुसाइड नोट के आधार पर इति को आरोपी बनाया गया है।

Advertisment

भूपेंद्र को ब्लैकमेल करने के मामले में एक सुनियोजित गैंग होने की बात सामने आ रही थी। हालांकि पुलिस की अब तक की जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं।

publive-image

ये भी पढ़ें: MP News: छात्रावास की सब्जी और दलिया में निकलीं इल्लियां, आटे में रेंगते मिले कीड़े, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

भूपेंद्र का पत्नी से होता था विवाद

भूपेंद्र ने एक मोबाइल इति तिवारी से बात करने के लिए अलग से लिया था। बताते हैं, पत्नी आरती को इति के बारे में पता चलने पर उसकी भूपेंद्र से कई बार कहासुनी हुई। माता-पिता को भी भूपेंद्र ज्यादा कुछ नहीं बताते थे।

Advertisment

Indore Suicide Case: शराब ठेकेदार ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है, 25 लाख ऐंठलिए

Indore Suicide Case

Indore Suicide Case: इंदौर में राजा रघुवंशी केस की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। इससे थोड़ा अलग एक मामला अब सामने आया है। इस मामले में गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक शराब ठेकेदार और पब संचालक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा-गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है और अब तक 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Suicide Case Indore pub owner suicide Bhupendra Raghuwanshi case Iti Tiwari surrender Indore Annapurna police station Suicide abetment case Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें