Advertisment

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत, वजह बताई जा रही हार्ट अटैक, 2 दिन में गई 5 जान

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में दो श्रद्धालुओं की मौत, आज निकल रही है यात्रा indore-bhopal-highway-jam-pandit-pradeep-mishra-kanwar-yatra-kubereshwar-dham-6-august-traffic-jam-indore-highway-diversion-road-update-rudraksha-mahotsav-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit Pradeep Mishra: सीहोर कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत, वजह बताई जा रही हार्ट अटैक, 2 दिन में गई 5 जान

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। 57 साल के दिलीप सिंह को बुधवार शाम करीब 7 बजे कुबेरेश्वर धाम से अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है।

Advertisment

इससे पहले चक्कर आने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई थी। कुबेरेश्वर धाम में 2 दिन में 5 लोगों की जान जा चुकी गई।

भगदड़ में हुई थी 2 महिलाओं की मौत

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. एक अनुमान के अनुसार इसमें करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। कांवड़ यात्रा के चलते  इंदौर हाइवे और रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें बीते दिन ही सीहोर में कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में कांवड़ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

Advertisment

सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा

publive-image

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। सीवन नदी के तट से इसकी शुरुआत हुई है। जानकारी के अनुसार इस कांवड़ यात्रा में अभी तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1952976289285194006

8.00 AM

आज पंडित प्रदीप मिश्रा निकालेंगे यात्रा

आपको बता दें सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) आज बुधवार 6 अगस्त को  कांवड़ यात्रा निकालने जा रहे हैं। जो सीवन नदी के तट से शुरू होगी।

इसमें शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। बीते 3-4 दिन पहले से ही भक्तों को यहां आना शुरू हो गया है। आपको बता दें मंगलवार देर रात से ही यहां हाईवे पर दूर--दूर तक लंबा जाम लगा है। गौरतलब है मंगलवार 5 अगस्त को सीहोर में रुद्राक्ष बांटने के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

Advertisment

कलियुग में शिव की वापसी का प्रतीक

सावन माह की महत्ता को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने  बताया की शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास (Sawan Mass)एक ऐसा  महीना  है जिसमें भगवान शिव-माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस महीने में पूजा, व्रत और सेवा करने से विशेष फल मिलता है। कलयुग में इस महीने में  को शिव युग की वापसी का प्रतीक माना जाता है।

मंगलवार को लगा था लंबा जाम

आपको बता दें बीते दिन  कांवड़ यात्रा से पहले इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार 5 अगस्त की रात से ही जाम लगा है। यहां लोग सुबह 4 बजे से वाहनों के लंबे जाम में फंसे रहे हैं। आलम ये रहा कि वे सुबह 7 बजे तक भी इस जाम से निकल नहीं पाए।

डायवर्जन मार्ग पर भी जाम

publive-image

जानकारी के अनुसार जाम इतना लंबा है कि इसमें लोग डायवर्जन मार्ग पर भी फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं समस्या को निपटाने के लिए यहां एक भी पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं है।

Advertisment

जाम में फंसे लोगोंं के मुताबिक कई घंटों से वाहन जाम में फंसे हुए हैं। जिससे आफिस आने जाने और अपने काम धंधे से बाहर जाने वालों को भी परेशानी हो रही है।

2 लाख लोगों से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार सीहोर में कांवड यात्रा में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हालांकि इसके लिए यहां पर 300 से ज्यादा सेवा पंडाल लगाए है। इतना ही नहीं इसकेक लिए शहर में 300 से ज्यादा जगहों पर रहवासियों, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सामाजिक संगठनों की सहायता से सेवा पंडाल लगाए गए हैं।

कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था

जनप्रतिनिधियों की मदद से यहां पर कांवड़ियों के लिए चाय, नाश्ता, जल और आराम करने की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के पूरे मार्ग में सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक ये व्यवस्थाएं की गई हैं।

देशभर से पहुंचे डीजे

क्रमांकराज्य / शहरडीजे / साउंड सिस्टम का नाम
1सीहोरबाबा डीजे
2झारखंडसार्जन डीजे
3उत्तर प्रदेशरावण डीजे
4मेरठ (उ.प्र.)एमजे साउंड
5दिल्लीकसाना डीजे
6छत्तीसगढ़पावर जोन
7महाराष्ट्रप्रशांत डीजे
8गुजरातत्रिनेत्र डीजे
9इंदौर (म.प्र.)श्याम बैंड
10भिलाई (छ.ग.)धुमाल डीजे

Kubereshwar Dham Hadsa: कुबेरेश्वर धाम में अचानक भगदड़ से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत, कई श्रद्धालु घायल, जानें ताजा अपडेट

MP Kubereshwar Dham Hadsa

MP Kubereshwar Dham Hadsa: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के बाद कब उतारनी चाहिए राखी, खंडित राखी का क्या करना चाहिए, जानें राखी उतारने के नियम

hindi news kubereshwar dham Indore-bhopal Highway Jam pandit Pradeep Mishra Kanwar Yatra 6 august traffic jam Indore Highway diversion road update sehore rudraksha mahotsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें