Advertisment

Gold-Silver Market Update: सोने में फिर आया उछाल, चांदी हुई धड़ाम, आज कितना है भाव? यहां देखें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Market Update: 6 मई 2025, मंगलवार को देशभर में सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इंदौर, भोपाल, दिल्ली, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों में आज के ताज़ा दामों की जानकारी खबर में दी गई है।

author-image
Vikram Jain
Gold-Silver Market Update: सोने में फिर आया उछाल, चांदी हुई धड़ाम, आज कितना है भाव? यहां देखें लेटेस्ट रेट

हाइलाइट्स

  • 6 मई 2025 को सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी
  • सोने में 220 रुपए की तेजी, चांदी 1,000 सस्ती
  • दक्षिण भारत में चांदी की कीमतें ज्यादा
Advertisment

Gold-Silver Market Update: मंगलवार यानी 6 मई 2025 को सोने की कीमत में हल्की तेजी और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर और भोपाल के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार- चढ़ाव देखने को मिला। अगर आप आज ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि देश के प्रमुख शहरों में आज सोना और चांदी किस रेट पर बिक रही है। नीचे देश के प्रमुख शहरों के ताजा रेट्स दिए गए हैं।

सोने में तेजी, चांदी सस्ती, जानें आज के दाम

मंगलवार को भी सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। देश में 6 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत में 220 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। अब यह दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 95,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 18 कैरेट सोना 71,920 रुपए और 22 कैरेट सोना 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

इंदौर-भोपाल में क्या हैं रेट्स?

भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट सोना 95,550 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 87,590 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं 18 कैरेट सोना इन शहरों में 71,670 रुपए प्रति 10 ग्राम है। शादियों के सीजन के दौरान भी सराफा बाजार में ग्राहकों की हलचल कम देखी जा रही है। व्यापारी इसका कारण सोने की ऊंची कीमतें होना बता रहे हैं।

Advertisment

चांदी की कीमत में गिरावट

आज चांदी की कीमत में 1,000 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई है। अब जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर में चांदी 97,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि दक्षिण भारत के शहरों जैसे चेन्नई, हैदराबाद और केरल में चांदी 1,08,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

जानें प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने के भाव?

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली₹87,900 ₹95,880
कोलकाता₹87,750₹95,880
मुंबई ₹87,750₹95,730
इंदौर ₹87,590₹95,550
भोपाल₹87,590 ₹95,550
जयपुर₹87,900₹95,880
लखनऊ ₹87,900₹95,880
हैदराबाद₹87,750₹95,730

आज का चांदी का रेट

  • भोपाल और इंदौर में 97,000 रुपए प्रति किलो।
  • जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में 97,000 रुपए प्रति किलो।
  • दक्षिण भारत में चांदी की कीमतें ज्यादा, चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद और केरल में 1,08,000 रुपए प्रति किलो।
Advertisment

गहने खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

गहने खरीदते समय सोने या चांदी के भाव में जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ जाते हैं, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं। इसलिए, गहने खरीदने से पहले इन अतिरिक्त खर्चों को ध्यान में रखना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें... MP में लोकायुक्त का एक्शन: 5 हजार रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार, FIR से नाम हटाने के लिए मांगी थी घूस

सोने की खरीदारी में हॉलमार्क का महत्व

अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हॉलमार्क को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता की सरकारी गारंटी है। भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, इसलिए सोना खरीदते समय इसका ध्यान रखना जरूरी है। हॉलमार्क के बिना खरीदे गए सोने में मिलावट हो सकती है।

Advertisment

Sanchi Milk Price Hike 2025: MP में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 7 मई से बढ़ जाएंगे दाम, जानें नई कीमतें

Sanchi Milk Price Hike 2025

Sanchi Milk Price Hike 2025: भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मदर डेयरी, अमूल के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है। सांची दूध के रेट में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया गया है। इस हिसाब से फूल क्रीम दूध अब 67 रुपए लीटर मिलेगा। बढ़ी हुई ये कीमतें बुधवार यानी 7 मई लागू की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, यह कीमत बढ़ोतरी सांची की सभी प्रमुख दूध वैरायटियों पर लागू होगी, जैसे- टोंड, डबल टोंड, स्टैंडर्ड और फूल क्रीम दूध। नई दरें उपभोक्ताओं को दूध के पैकेटों पर दिखाई देंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gold Price Today Silver Price Today Indore Gold Price 24 carat gold price bhopal silver rate silver price drop gold price in Delhi Gold Rate in Mumbai 6 May 2025 Gold Rate 18 Carat Gold Rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें