हाइलाइट्स
- भावना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार।
- ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे आरोपी।
- हिमाचल से वापस लौटते समय आरोपी अरेस्ट।
Indore Bhawna Murder Case: इंदौर पुलिस ने भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों स्वस्तिका, आशु यादव और मुकुल को दतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भोपाल से थार जीप के जरिए फरार हुए थे।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शराब पार्टी में गाना बदलने पर विवाद हुआ था। गुस्से में मुकुल ने भावना पर गोली चलाई थी। तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसोल में छिपे थे। हिमाचल से लौटते समय पकड़ा गए। बदमाश नेपाल भागने के फिराक में थे।
अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए थे
21 मार्च को इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में ग्वालियर निवासी भावना को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तीन लोग उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे वहां छोड़कर भाग गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आशु यादव, मुकुल यादव और स्वस्तिका के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अन्य आरोपियों की हिरासत
पुलिस ने भोपाल से विख्यात पाठक को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, पीयूष अवस्थी और कान्हा गोयल को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना वाले मकान का रेंट एग्रीमेंट इन तीनों के नाम पर था।
ऑनलाइन सट्टा रैकेट से जुड़े थे आरोपी
पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे। इसके अलावा, भावना की हत्या के बाद आरोपी भोपाल में एक व्यक्ति विख्यात पाठक के घर पर ठहरे थे, जिसे भी संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिससे पता चला कि आरोपी बस से भोपाल भागे थे। दो सीसीटीवी फुटेज में भावना को कार से उतरते और एक आरोपी को बुलेट बाइक पर जाते हुए देखा गया।
अस्पताल के सीसीटीवी में आरोपियों को भावना को स्ट्रेचर पर ले जाते और फरार होते दिखाया गया। एक अन्य फुटेज में आरोपियों को निपानिया क्षेत्र में कार छोड़कर पैदल भागते हुए देखा गया।
दस हजार रुपये का इनाम और लुक आउट नोटिस
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही, यह आशंका जताई गई थी कि वे विदेश भाग सकते हैं, इसलिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था
भावना के परिजनों ने की न्याय की मांग
भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी थी। सभी सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले में धारा 302 (हत्या) लगाई गई है। आगे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें-