Advertisment

Indore Bhawna Murder Case: इंदौर में भावना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, शराब पार्टी में गाना बदलने पर हुआ था विवाद

Indore Bhawna Murder Case: इंदौर पुलिस ने भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों स्वस्तिका, आशु यादव और मुकुल को दतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भोपाल से थार जीप के जरिए फरार हुए थे।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Bhawna Murder Case: इंदौर में भावना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, शराब पार्टी में गाना बदलने पर हुआ था विवाद

भावना को गोली मारने वाले गिरफ्तार।

हाइलाइट्स
  • भावना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार।
  • ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे आरोपी।
  • हिमाचल से वापस लौटते समय आरोपी अरेस्ट।
Advertisment

Indore Bhawna Murder Case: इंदौर पुलिस ने भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों स्वस्तिका, आशु यादव और मुकुल को दतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भोपाल से थार जीप के जरिए फरार हुए थे।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शराब पार्टी में गाना बदलने पर विवाद हुआ था। गुस्से में मुकुल ने भावना पर गोली चलाई थी। तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसोल में छिपे थे। हिमाचल से लौटते समय पकड़ा गए। बदमाश नेपाल भागने के फिराक में थे।

अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए थे

21 मार्च को इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में ग्वालियर निवासी भावना को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तीन लोग उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे वहां छोड़कर भाग गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आशु यादव, मुकुल यादव और स्वस्तिका के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Advertisment

अन्य आरोपियों की हिरासत

पुलिस ने भोपाल से विख्यात पाठक को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, पीयूष अवस्थी और कान्हा गोयल को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना वाले मकान का रेंट एग्रीमेंट इन तीनों के नाम पर था।

[caption id="attachment_784202" align="alignnone" width="868"]publive-image भावना सिंह।[/caption]

ऑनलाइन सट्टा रैकेट से जुड़े थे आरोपी

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे। इसके अलावा, भावना की हत्या के बाद आरोपी भोपाल में एक व्यक्ति विख्यात पाठक के घर पर ठहरे थे, जिसे भी संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज

पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिससे पता चला कि आरोपी बस से भोपाल भागे थे। दो सीसीटीवी फुटेज में भावना को कार से उतरते और एक आरोपी को बुलेट बाइक पर जाते हुए देखा गया।

अस्पताल के सीसीटीवी में आरोपियों को भावना को स्ट्रेचर पर ले जाते और फरार होते दिखाया गया। एक अन्य फुटेज में आरोपियों को निपानिया क्षेत्र में कार छोड़कर पैदल भागते हुए देखा गया।

[caption id="attachment_784204" align="alignnone" width="865"]publive-image ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।[/caption]

Advertisment

दस हजार रुपये का इनाम और लुक आउट नोटिस

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही, यह आशंका जताई गई थी कि वे विदेश भाग सकते हैं, इसलिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था

भावना के परिजनों ने की न्याय की मांग

भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी थी। सभी सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले में धारा 302 (हत्या) लगाई गई है। आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें-

इंदौर की बदल जाएगी सूरत: कनाडिया बायपास पर डबल डेकर ब्रिज, सड़कें, फ्लाईओवर के साथ भोपाल-धार रोड पर ISBT को मंजूरी

Indore crime news Indore News indore bhawna murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें