Advertisment

Indore News: गजवा-ए-हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा-ए-हिंद, इंदौर में लगे पोस्टर

Bhagwa-e-Hind Posters in Indore: इंदौर में गजवा-ए-हिंद का पोस्टर लगाने के आरोप के बाद अब भगवा-ए-हिंद के पोस्टर सामने आए है।

author-image
Bansal news
Indore News: गजवा-ए-हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा-ए-हिंद, इंदौर में लगे पोस्टर

Bhagwa-e-Hind Posters in Indore: इंदौर में गजवा-ए-हिंद का पोस्टर लगाने के आरोप के बाद अब भगवा-ए-हिंद के पोस्टर सामने आए है। शहर के भंवरकुआ के इंद्रपुरी इलाके में यह पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि भगवा-ए-हिंद, एक हैं तो सेफ हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, हिंद राष्ट्र संगठन ने पोस्टर लगाए हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने कहा कि हिंदु भाई-बहनों को जागरूक करने के लिए हिंद राष्ट्र संगठन ने मौर्चा संभाला है।

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा, 'मामले की जांच की जा रही है। अब किसी ने शिकायत नहीं की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोगों ने खुद अपने घर के बाहर पोस्टर लगाए थे।'

यह भी पढ़ें: 29 नवंबर से भोपाल में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखें ट्रैफिक प्लान

Advertisment

आठ से दस घरों के बाहर पोस्टर

इंद्रपुरी में आठ से दस घरों के बाहर पोस्टर चिपकाएं गए हैं, जिसमें लिखा है कि बंटोग तो कटोगे, एक हैं तो सेफ है, अब भगवा-ए-हिंद चलेगा और त्योहार जिहाद से बचना है तो एक रहना है। वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन के पोस्टर कारों और घरों के बाहर लगाए गए हैं।

एमबीए छात्र ने होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की

विजय नगर क्षेत्र में एमबीए की छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का स्मार्टफोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा साधना (26 साल) रायसेन की रहने वाली थी। घरवालों से उसकी रविवार को बात हुई थी। लड़की को माइग्रेन और अस्थमा की प्रॉब्लम थी।

रुपये से भरा बैग ले भागे बदमाश

एरोड्रम क्षेत्र में व्यवसायी का एक लाख रूपये से भरा बैग दो बदमाशों ने लूट लिया। पीछा करने पर आरोपियों ने 50 हजार रुपये रास्ते में फेंक दिए। पुलिस के मुताबिक, मामला 21 नवंबर का है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment

फरियादी निखिल जैन ने बताया कि स्कूटर फिसलने से मैं गिर गया था। हेल्प करने के बहाने दो युवकों ने मुझे साइड में बैठाया। एक आरोपी ने फर्स्ट एड किट निकालने के बहाने मेरे स्कूटर की डिक्की में रखा बैग निकाला।

बैग में पैसे रखे थे जो वे लेकर भाग गए। निखिल जैन आगे कहा, मैंने पीछा तो आरोपियों ने 50 हजार निकाल लिए और बैग रोड पर फेंककर भाग गए।

MP news Indore News dhirendra krishna shastri bhagwa e hind
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें