Bhagwa-e-Hind Posters in Indore: इंदौर में गजवा-ए-हिंद का पोस्टर लगाने के आरोप के बाद अब भगवा-ए-हिंद के पोस्टर सामने आए है। शहर के भंवरकुआ के इंद्रपुरी इलाके में यह पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि भगवा-ए-हिंद, एक हैं तो सेफ हैं।
जानकारी के अनुसार, हिंद राष्ट्र संगठन ने पोस्टर लगाए हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने कहा कि हिंदु भाई-बहनों को जागरूक करने के लिए हिंद राष्ट्र संगठन ने मौर्चा संभाला है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है। अब किसी ने शिकायत नहीं की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोगों ने खुद अपने घर के बाहर पोस्टर लगाए थे।’
यह भी पढ़ें: 29 नवंबर से भोपाल में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखें ट्रैफिक प्लान
आठ से दस घरों के बाहर पोस्टर
इंद्रपुरी में आठ से दस घरों के बाहर पोस्टर चिपकाएं गए हैं, जिसमें लिखा है कि बंटोग तो कटोगे, एक हैं तो सेफ है, अब भगवा-ए-हिंद चलेगा और त्योहार जिहाद से बचना है तो एक रहना है। वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन के पोस्टर कारों और घरों के बाहर लगाए गए हैं।
एमबीए छात्र ने होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की
विजय नगर क्षेत्र में एमबीए की छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का स्मार्टफोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा साधना (26 साल) रायसेन की रहने वाली थी। घरवालों से उसकी रविवार को बात हुई थी। लड़की को माइग्रेन और अस्थमा की प्रॉब्लम थी।
रुपये से भरा बैग ले भागे बदमाश
एरोड्रम क्षेत्र में व्यवसायी का एक लाख रूपये से भरा बैग दो बदमाशों ने लूट लिया। पीछा करने पर आरोपियों ने 50 हजार रुपये रास्ते में फेंक दिए। पुलिस के मुताबिक, मामला 21 नवंबर का है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
फरियादी निखिल जैन ने बताया कि स्कूटर फिसलने से मैं गिर गया था। हेल्प करने के बहाने दो युवकों ने मुझे साइड में बैठाया। एक आरोपी ने फर्स्ट एड किट निकालने के बहाने मेरे स्कूटर की डिक्की में रखा बैग निकाला।
बैग में पैसे रखे थे जो वे लेकर भाग गए। निखिल जैन आगे कहा, मैंने पीछा तो आरोपियों ने 50 हजार निकाल लिए और बैग रोड पर फेंककर भाग गए।