/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-27-at-5.55.05-PM.jpeg)
इंदौर। पुलिस ने इंदौर में एक मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तेजाजी नगर क्षेत्र से पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूप सिंह (40), सुभाष जाटव (35), गजेन्द्र मकवाना (40) और सिद्धार्थ शर्मा (30) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि, चारों आरोपी विशेष तौर पर तैयार किए गए एक मोबाइल ऐप के जरिये सट्टेबाजी कर रहे थे जिनके पास से 42,400 रुपये की नकदी और सट्टे के लाखों रुपये के हिसाब-किताब की डायरी बरामद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह के सरगना के रूप में राहुल चौरसिया नाम के व्यक्ति की पहचान हुई है जिसकी तलाश की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें