Advertisment

Indore Beleshwar Mandir Hadsa Update: हादसे के बाद बड़ा एक्शन ! भवन अधिकारी समेत अधिकारी सस्पेंड, मंदिर हुआ जांच तक सील

इंदौर नगर निगम प्रशासन ने स्नेह नगर उद्यान में समय रहते कार्रवाई नहीं करने वाले भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Bansal News
Indore Beleshwar Mandir Hadsa Update: हादसे के बाद बड़ा एक्शन ! भवन अधिकारी समेत अधिकारी सस्पेंड, मंदिर हुआ जांच तक सील

Indore Beleshwar Mandir Hadsa Update: मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में हादसे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर इस हादसे ने पूरे इंदौर को झकझोर कर रख दिया है वहीं पर इंदौर नगर निगम प्रशासन ने स्नेह नगर उद्यान में समय रहते कार्रवाई नहीं करने वाले भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जिसके आदेश इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिए है। वहीं पर पूरी जांच तक के लिए मंदिर सील रहेगा।

Advertisment

इंदौर महापौर ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, यहां पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम शहर के ऐसे सभी प्राकृतिक जलस्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा, जिन पर असुरक्षित निर्माण के कारण हादसे हो सकते हैं। यहां पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मजिस्ट्रीयल जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को सौंपी है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पर मामला दर्ज

यहां  मंजर अब भी थम गया है जहां पर हादसे वाली जगह से प्रशासन ने लापता युवक का शव बरामद करने के बाद रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया है। बता दें कि, हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है तो वहीं करीबन 20 लोगों का अब भी अब भी इलाज चल रहा है। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से अब खत्म हुआ बचाव अभियान 

आपको बताते चलें कि, हादसे के बाद से लगातार प्रशासन और बचाव दल की टीमें लोगों को निकालने का प्रयास कर रही थी, जहां पर रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए थे तो वहीं पर शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़ी गई। आर्मी और प्रशासन की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं। 53 वर्षीय सुनील नाम के शख्स का शव शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है।

Advertisment

एक साथ जली इतनी चिताएं

आज का दिन इंदौर के बेहद दुखद रहा जहां पर हादसे में मृतकों का अंतिम संस्कार रीजनल पार्क के श्मशान घाट में किया गया।

https://twitter.com/i/status/1641745037670375431

जारी रहेगा बचाव कार्य

यहां पर हादसे के घटनास्थल से इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देओस्कर ने कहा कि, हादसे में जो एक व्यक्ति लापता था उसका शव बरामद कर लिया गया है। लोगों से जो सूची हमें मिली थी उन्हें बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी हम बचाव कार्य चला रहे हैं जिससे कहीं कोई फंसा न रह जाए।

Image

अंतिम आहूति बनी अंतिम यात्रा

इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में घायल पीड़ित ललित कुमार सेठिया ने बताया कि, हम हवन कर रहे थे, बहुत भीड़ थी। अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गया। बावड़ी का पता ही नहीं था। बहुत से लोग गिरे, जिसमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थीं। बावड़ी में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

Advertisment

Image

साड़ियों -रस्सियों से बचाई जान

यहां पर मंदिर हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने वाला एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, बावड़ी में लगभग 40-50 लोग गिर गए थे। हमने घरेलू रस्सियों, साड़ियों आदि के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौजूद थीं।

पढ़ें ये खबर भी

https://bansalnews.com/indore-temple-death-last-rites-a-heart-wrenching-sight-36-coffers-rising-together-video-surfaced-dpp/

indore Indore News baleshwar mahadev mandir indore indore baleshwar mandir indore mandir roof collapse indore temple news baleshwar mahadev jhulelal mandir baleshwar mahadev jhulelal mandir news baleshwar mahadev mandir baleshwar mahadev mandir accident beleshwar temple indore balleshwar mandir indore balleshwar mandir accident indore temple accident indore temple incident indore temple mishap indore temple stepwall roof caves mp indore latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें