/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-Bawadi-Accident.jpg)
इंदौर। Indore Bawadi Accident: बेलेश्वर मंदिर बावड़ी हादसे में मजिस्ट्रीयल और आपराधिक प्रकरणोंं की 265 पन्नों वाली जांच रिपोर्ट आज हाईकोर्ट में पेश की गई। इस पूरे मामले में बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष, सचिव को दोषी बनाया गया। इसके अलावा निगम के तत्कालीन और वर्तमान जोनल अधिकारी को भी दीषी माना गया है।
हादसे में 36 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि, 30 मार्च 2023 को इंदौर शहर के स्नेह नग (पटेल नगर) स्थित बलेश्वर महादेव झुलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी(Indore Bawadi Accident) की छत धंसने से करबी 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूर्व पार्षद महेश गर्ग और कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने दो अलग अलग जनहित याचिका दायर कर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग है।
[caption id="attachment_290195" align="alignnone" width="439"]
आदेशों का नहीं किया पालन[/caption]
संबंधित खबर- Indore Accident : इंदौर मंदिर हादसे में बड़ा एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
25 लाख रुपए मुआवजा देनें की मांग
हाईकोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने बावड़ी हादसे में जान गंवाने वालों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के तौर पर मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
[caption id="attachment_290196" align="alignnone" width="687"]
बावड़ी मंदिर के अंदर स्थित थी[/caption]
इसके साथ ही उन्होंने, शहर की विभिन्न बावड़ियों(Indore Bawadi Accident) और खुले पड़े कुओं से तत्काल कब्जे हटाए जाने और उच्च न्यायालय की निगरानी में गठित कमेटी कर मामले की जांच करने की मांग की है।
अगले सप्ताह होगी सुनवाई
न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति अनिल वर्मा की डबल बेंच ने पिछली सुनवाई में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिया था। हालांकि अब इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
[caption id="attachment_290197" align="alignnone" width="661"]
स्लैब गर्म होने से धंसी बावड़ी [/caption]
[caption id="attachment_290198" align="alignnone" width="389"]
मामले में ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव दोषी[/caption]
[caption id="attachment_290199" align="alignnone" width="480"]
प्रतिबंधित जगह में कराया निर्माण[/caption]
ये भी पढ़ें:
CG News: साय सरकार का पहला बजट सत्र 5 फरवरी से होगा शुरु, चुनावी वादे पूरे करने पर फोकस
Mahadev Satta App: भूपेश बघेल को चुनाव के दौरान मिले 508 करोड़ रुपए, राजदार ने किया खुलासा
MP News: रायसेन में फॉरेस्ट टीम पर हमला, अवैध रास्ते बंद करवा रहे डिप्टी रेंजर गंभीर घायल
MP News: रायसेन में फॉरेस्ट टीम पर हमला, अवैध रास्ते बंद करवा रहे डिप्टी रेंजर गंभीर घायल
Budget 2024 Exclusive: निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का बजट, जानें जनता की 4 उम्मीदों के बारे में
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें