Advertisment

Indore Bazar News:  सोना-चांदी के भाव बढ़े, मूंग दाल के भाव में कमी, सोयाबीन रिफाइंड तेल महंगा

इंदौर। Indore Bazar News:  स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 150 रुपये प्रति किलो...

author-image
Bansal News
Indore Bazar News:  सोना-चांदी के भाव बढ़े, मूंग दाल के भाव में कमी, सोयाबीन रिफाइंड तेल महंगा

इंदौर। Indore Bazar News:  स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 150 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 60050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69600 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग।

Advertisment

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को‌ सोयाबीन‌ रिफाइंड तेल के भाव में 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। तिलहन सरसों (निमाड़ी) 5700 से 5900, सोयाबीन 4700 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल।तेलमूंगफली तेल 1660 से 1680, सोयाबीन रिफाइंड तेल 920 से 925, सोयाबीन साल्वेंट 880 से 885, पाम तेल 915 से 917 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खलीकपास्या खली इंदौर 1750,कपास्या खली देवास 1750,कपास्या खली उज्जैन 1750,कपास्या खली खंडवा 1725,कपास्या खली बुरहानपुर 1725 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।कपास्या खली अकोला 2700 रुपये प्रति क्विंटल।  भाषा सं.  पाण्डेयपाण्डेय

इंदौर में मूंग की दाल, मूंग मोगर के भाव में कमी

स्थानीय संयोगिता गंज अनाज‌ मंडी में‌ शनिवार को मूंग की दाल 100 रुपये और मूंग मोगर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल‌ की कमी हुई। दलहन चना कांटा 5150 से 5175,चना विशाल 4950 से 5050,मसूर 5625 से 5650,तुअर (अरहर) निमाड़ी 9000 से 9700, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 9900 से 10100, तुअर (कर्नाटक) 10200 से 10300, मूंग 7300 से 8300, मूंग हल्की 6800 से 7200,उड़द 7400 से 8500, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

Advertisment

दालतुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 12300 से 12400तुअर दाल फूल 12600 से 12700, तुअर दाल बोल्ड 13600 से 14300,आयातित तुअर दाल 11500 से 11600,चना दाल 6650 से 6950,मसूर दाल 7050 से 7350,मूंग दाल 9000 से 9300,मूंग मोगर 9800 से 10100,  उड़द दाल 9700 से 10000, उड़द मोगर 10800 से 11100 रुपये प्रति क्विंटल।

चावलबासमती (921) 11000 से 12000,तिबार 9000 से 9500,दुबार 8000 से 8500,मिनी दुबार 7000 से 7550,मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500राजभोग 7000 से 7500,दूबराज 4000 से 4500,परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4700 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में शक्कर में ग्राहकी बढ़िया

सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में शनिवार को‌ शक्कर में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में बढ़िया रही। शक्कर-गुड़शक्कर 3780 से 3820, शक्कर (एम) 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोलाखोपरा गोला 105 से 122 प्रति किलोग्राम।

Advertisment

खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम। हल्दीहल्दी (खड़ी) सांगली 165 से 170, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 120 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदानासाबूदाना 7000 से 7600, पैकिंग में 8000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल।  आटा-मैदागेहूं का पिसा आटा 1360, गेहूं दलिया 3300, मैदा 1370, रवा 1410, चना बेसन 3350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

यह भी पढ़ें- 

CG Government Employees Strike: शासकीय कर्मचारी करेंगे आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल भी

Korba Ajgar Snake: ग्रामीणों ने विशालकाय अजगर को बनाया बंधक, देखिए फिर क्या हुआ?

Advertisment

University Result: क्यों नहीं बढ़ रहा यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं का औसत परिणाम?

indore Bazar Gold Silver oil SOYBEAN indore bazar news moong dal refined
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें