Advertisment

Indore Bawadi Accident : बावड़ी हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस जारी, इन लोगों पर भी गिरी गाज

Indore Bawadi Accident : बावड़ी हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस जारी, इन लोगों पर भी गिरी गाज indore-bawdi-incident-notice-issued-to-the-chairman-of-the-trust-in-the-bawdi-incident-these-people-also-got-angry-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indore Bawadi Accident : बावड़ी हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस जारी, इन लोगों पर भी गिरी गाज

इंदौर। Indore Bawadi Accident  इंदौर के मंदिर में हुए बावड़ी हादसे पर सीएम के mp breaking news आदेश के बाद अब मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। इतना ही नहीं इस मामले मे ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है बीते सप्ताह रामनवमी Ram navmi 2023 पर इंदौर के पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरु हो गई है। इसे लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी Indore collector ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisment

नोटिस जारी - Indore Bawadi Accident 
आपको बता दें कलेक्टर के आदेश के बाद एडीएम ADM अभय बेडेकर ने बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को नोटिस भी जारी कर दिया है। आपको बता दें इसमें इन सभी बिंदुओं का जिक्र है कि मृतकों की किन परिस्थितियों में मौत हुई। पूरा घटनाक्रम क्या था। उस समय क्या हालात थे। साथ ही इस दर्दनाक हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम जोड़े गए हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा ट्रस्ट अध्यक्ष सेवाराम गलानी, सचिव मुरली सबनानी और उपाध्यक्ष रामचंद्र छुगानी के नाम शामिल हैं। वहीं ये पूरा मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। आपको बता दें जिसे लेकर सोमवार को दो याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर हुईं। दरअसल राम नवमी के दिन भीड़ के चलते बेलेश्वर मंदिर की बावड़ी पर बने स्लैब टूट गए थे। इस हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हुई है।

Bansal News mp hindi news Indore News Indore Bawadi Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें